भोपाल। राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डोनेट फॉर देश अभियान का हिस्सा बनने के साथ पार्टी को एक लाख 38 हजार रुपए पार्टी के अकाउंट में चंदे के तौर पर जमा कराए हैं. इसकी जानकारी खुद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है. दिग्विजय सिंह ने अपने चंदे की जानकारी के साथ ये अपील भी की है कि अगर आप देश में भाईचारा चाहते हैं. चाहते हैं कि भारतीय संविधान बना रहे. गरीबों का एससी-एसटी का किसानों का मजदूरों का हक बना रहे तो सहयोग अवश्य करें.
दिग्विजय सिंह ने दिया एक लाख 38 हजार का चंदा: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के डोनेट फॉर देश कैम्पेन में शामिल होकर ऑनलाइन कैम्पेन में एक लाख 38 हजार करुपए जमा कराए हैं. दिग्विजय सिंह ने इस चंदे की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है. कांग्रेस ने बीती 18 दिसंबर से ऑनलाइन चंदा जुटाने के मकसद से ये कैम्पेन शुरु किया है. जिसमें देश भर के लोगों से चंदा देने की अपील की जा रही है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने इस चंदा अभियान में शामिल होकर अपना योगदान दिया है.
लोकतंत्र बचाने दें अपना योगदान: दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेफार्म X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि 'उन्होंने एक लाख 38 हजार रुपए जमा करा दिए हैं. उन्होंने बाकी लोगों से भी चंदा देने की अपील करते हुए कहा है कि अगर आप भी चाहते हैं कि देश में शांति भाईचारा बना रहे. भारतीय संविधान बना रहे. गरीबों शोषितों एससी-एसटी का किसानों का मजदूरों का हक बना रहे. अन्याय अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहे तो आप अवश्य सहयोग करें. उन्होंने बाकायदा डोनेशन कैम्पेन की लिंक को मैंशन करते हुए लिखा है कि इस पर क्लिक करें और लोकतंत्र बचाने के लिए योगदान दें.
यहां पढ़ें... |
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का डोनेशन कैम्पेन: कांग्रेस ने ऐन लोकसभा चुनाव के पहले पूरे देश में डोनेशन कैम्पेन शुरु किया है. इस कैम्पेन में खास तौर पर ये बात संगठन की ओर से कही गई है कि पार्टी धन्ना सेठों से पैसा जुटाने के बजाए घर घर जाकर चंदा जुटा रही है. ताकि सरकार की योजनाओं में कभी धन्ना सेठों की दखल ना हो.