भोपाल। कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने वोटिंग नहीं करने को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि व्यवस्तता और हेलीकॉप्टर नहीं मिलने की वजह से वोटिंग नहीं कर पाए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर की अनुमति मांगी थी, लेकिन आयोग ने इसकी अनुमति नहीं दी.
भोपाल से राघोगढ़ की सड़क मार्ग की दूरी 160 किलोमीटर है. जहां आने-जाने में ही समय बीत जाता. लिहाजा कांग्रेस नेता ने मतदान ही नहीं किया. दिग्विजय सिंह मतदान के दौरान भोपाल की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर खुद ही फीडबैक लेते रहे.
दिग्विजय सिंह दोपहर तक मध्य और उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कम होने की खबर के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ बरखेड़ी स्थित रशीदिया स्कूल पहुंचे. रशीदिया स्कूल परिसर में 16 बूथ हैं. वहीं स्कूल परिसर के बाहर एक्स्ट्राल कॉलेज में 10 मतदान केन्द्र हैं. इन 26 मतदान केन्द्रों पर करीब 36 हजार मतदाता हैं.
दिग्विजय सिंह ने यहां एक-एक कांग्रेस के पोलिंग एजेंट से बात की और उसके बाद स्थानीय कांग्रेस के नेताओं को फोन लगाकर मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए कहा. दिग्विजय सिंह उत्तर विधानसभा क्षेत्र भी पहुंचे. मध्य विधानसभा क्षेत्र में 59.26 और उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 66.77 फीसदी मतदान हुआ. यहां वोटिंग में रमजान का असर दिखाई नहीं दिया. दिग्विजय सिंह मतदान के बाद कांग्रेस नेताओं के साथ रात तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की प्रतिशत का विश्लेषण करते रहे.