भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर फिर से बीजेपी में सीएम बदलने का दावा किया है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज सिंह का जाना तय है. मध्य प्रदेश बीजेपी में मुख्यमंत्री के लिए दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं. मोदी जी के उम्मीदवार प्रहलाद पटेल और संघ के उम्मीदवार वीडी शर्मा.
बीजेपी में सीएम बनने योग्य नेताओं की उम्मीद बढ़ी
इस ट्वीट के बाद दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि "आजकल मोदी और शाह अपने मुख्यमंत्रियों को बदल रहे हैं. इससे एमपी में सीएम बनने के लिए खुद को योग्य समझने वाले बीजेपी नेताओं की उम्मीद बढ़ गई है. बीजेपी में कौन-कौन सीएम पद का उम्मीदवार है, हमें बता सकता है, वरना कल मैं सूची जारी कर दूंगा."
-
अब मप्र भाजपा में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मोदी जी के उम्मीदवार
प्रल्हाद पटेल
व संघ के उम्मीदवार
बीडी शर्मा
बाक़ी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है।
मामू का जाना तय।
">अब मप्र भाजपा में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 19, 2021
मोदी जी के उम्मीदवार
प्रल्हाद पटेल
व संघ के उम्मीदवार
बीडी शर्मा
बाक़ी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है।
मामू का जाना तय।अब मप्र भाजपा में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 19, 2021
मोदी जी के उम्मीदवार
प्रल्हाद पटेल
व संघ के उम्मीदवार
बीडी शर्मा
बाक़ी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है।
मामू का जाना तय।
उत्तराखंड, कर्नाटक के बाद एमपी का नंबर ?
दरअसल बीजेपी ने हाल ही में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को बदला है, अब कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदुरप्पा और मंत्रियों के बीच चल रही खींचतान के चलते नया मुख्यमंत्री बनाने की कवायद की जा रही है. इसी को लेकर अब दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में सीएम पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी की है. दिग्विजय सिंह के ट्वीट करते ही अब बीजेपी के नेता उनपर निशाना साध रहे हैं.
उपचुनाव की तैयारी! दमोह के 'दर्द' से परेशान BJP, 'पंजे' पर बाकी है बगावत का 'जख्म'
नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार
हालांकि दिग्विजय सिंह के ट्वीट करते ही बीजेपी उनपर हमलावार हो गई है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह, कमलनाथ के पद छोड़ने पर ध्यान देते तो ज्यादा अच्छा था. वैसे वे अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना नहीं पा रहे और दूसरों की सूची जारी कर रहे हैं. मंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ कोई पद नहीं छोड़ेंगे और यह भी तय है कि आगामी उपचुनाव भी बीजेपी ही जीतेगी.
-
.@digvijaya_28 जी आजकल भाजपा की कुछ ज्यादा ही चिंता कर रहे हैं जबकि उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जरूरत है। कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं तय कर पा रही है। कार्यकारी अध्यक्ष से काम चलाना पड़ रहा है।1/2@BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/pOb2WyZZbc
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@digvijaya_28 जी आजकल भाजपा की कुछ ज्यादा ही चिंता कर रहे हैं जबकि उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जरूरत है। कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं तय कर पा रही है। कार्यकारी अध्यक्ष से काम चलाना पड़ रहा है।1/2@BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/pOb2WyZZbc
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 19, 2021.@digvijaya_28 जी आजकल भाजपा की कुछ ज्यादा ही चिंता कर रहे हैं जबकि उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जरूरत है। कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं तय कर पा रही है। कार्यकारी अध्यक्ष से काम चलाना पड़ रहा है।1/2@BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/pOb2WyZZbc
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 19, 2021
बीजेपी दावों को कर चुकी है खारिज
दरअसल पिछले दिनों नरोत्तम मिश्रा की पार्टी के कई नेताओं के साथ लगातार मुलाकात हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चाएं हो रही थी कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर किसी दूसरे को बैठाया जा सकता है. हालांकि बीजेपी पार्टी संगठन ने इसको लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जताई थी. पार्टी ने साफ संदेश दिया था कि सिर्फ सोशल मीडिया पर खबरें चलाने से नेतृत्व परिवर्तन नहीं होता.