भोपाल। कांग्रेस ऑफिस में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में विधायकों को ऐसे खरीदा जा रहा है, जैसे पशु मंडी में जानवरों को खरीदा जाता है. ये लोकतंत्र की हत्या है, भारतीय संविधान की रक्षा के लिए लोगों से आह्वान करता हूं कि जिन लोगों ने जनमत को पैसों से खरीदा है, उन्हें दंडित करें. आजाद होने के बाद जो संविधान, जो प्रजातंत्र हमें मिला था, वो नष्ट होता जा रहा है.