ETV Bharat / state

दिग्विजय का बीजेपी पर निशाना, कहा- तीन बार कमलनाथ सरकार को गिराने का किया गया प्रयास - digvijay singh latest news

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी तीन बार सरकार को गिराने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन यह जनता की सरकार है जो पूरे पांच साल चलेगी.

digvijay-said-bjp-tried-to-topple-the-government-thrice
बीजेपी ने तीन बार सरकार को गिराने का प्रयास किया
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 9:05 PM IST

राजगढ़। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्गी ने कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार को असफल करने के लिए बीजेपी तीसरी बार प्रयास कर चुकी है, लेकिन यह जनता की सरकार है, पूरे 5 साल चलेगी.

बीजेपी ने तीन बार सरकार को गिराने का प्रयास किया

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार को गिराने के लिए खुलेआम पैसों का ऑफर देना, करोड़ों रुपये का लालच देना, किसी भी प्रजातंत्र में उचित नहीं है. मैं बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा से अनुरोध करूंगा कि यह सब करना बंद करें. कमलनाथ की सरकार मजबूती के साथ चुनी गई है और पांच साल पूरे करेगी.

दिग्विजय सिंह ने संजय पाठक का नाम लिए बगैर कहा कि यह वह व्यक्ति है, जिसको मैंने बचपन से देखा है और मेरे बेटे के समान मैंने देखा है. यह लोग इस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं, यह उनके माता-पिता के संस्कार और संस्कृति के विपरीत है. उनको इससे बाज आना चाहिए. बता दें कि भाजपा विधायक संजय पाठक ने कहा था कि मैं अपने पिता के मित्र से कहना चाहूंगा कि या तो मार डालिए, नहीं तो मैं भाजपा में मरते दम तक रहूंगा. इसी बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है.

राजगढ़। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्गी ने कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार को असफल करने के लिए बीजेपी तीसरी बार प्रयास कर चुकी है, लेकिन यह जनता की सरकार है, पूरे 5 साल चलेगी.

बीजेपी ने तीन बार सरकार को गिराने का प्रयास किया

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार को गिराने के लिए खुलेआम पैसों का ऑफर देना, करोड़ों रुपये का लालच देना, किसी भी प्रजातंत्र में उचित नहीं है. मैं बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा से अनुरोध करूंगा कि यह सब करना बंद करें. कमलनाथ की सरकार मजबूती के साथ चुनी गई है और पांच साल पूरे करेगी.

दिग्विजय सिंह ने संजय पाठक का नाम लिए बगैर कहा कि यह वह व्यक्ति है, जिसको मैंने बचपन से देखा है और मेरे बेटे के समान मैंने देखा है. यह लोग इस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं, यह उनके माता-पिता के संस्कार और संस्कृति के विपरीत है. उनको इससे बाज आना चाहिए. बता दें कि भाजपा विधायक संजय पाठक ने कहा था कि मैं अपने पिता के मित्र से कहना चाहूंगा कि या तो मार डालिए, नहीं तो मैं भाजपा में मरते दम तक रहूंगा. इसी बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.