भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है. सिंह ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश में किसानों को मुफ्त में बिजली देने के लिए घोषणा की है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सीएम शिवराज सिंह को भी उनसे कुछ सीखना चाहिए और प्रदेश के किसानों को भी मुफ्त में बिजली देने की घोषणा करनी चाहिए.
'एमपी में किसानों को मिले मुफ्त बिजली'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार ने 30 साल पहले ही किसानों को मुफ्त में बिजली दे चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीसीसी में रविदास जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. सिंह ने कहा कि आज भी छुआछूत की समस्या बरकरार है. आज देश में नफरत को मोहब्बत में बदलने की आवश्यकता है. शराबबंदी को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां अभी शराबबंदी करानी है या दुकानें हटानी है तो वहां की 50 फ़ीसदी महिलाएं लिखकर दे दे तो वहां पर शराब दुकानें हट जाएंगी.
बीजेपी पर कसा तंज
महापुरुषों के नाम पर प्रदेश में राजनीति भी जारी है. रविदास जयंती पर हो रहे कार्यक्रम को लेकर दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा केवल आयोजन तक ही सीमित रहती है. बिरसा मुंडा, संत रविदास, टंट्या भील को केवल आयोजन तक ही सीमित रखा है. हकीकत ये हैं कि बीजेपी इन सभी के सिद्धांतों के विपरीत काम करती है.
Sant Ravidas Jayanti 2022: आज मनाई जा रही है रविदास जयंती, पढ़ें उनके अमृत विचार
जयंती के नाम पर राजनीति!
संत रविदास की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही कार्यक्रमों का आयोजन किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम में यहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए, वहीं कांग्रेस द्वारा रविदास जयंती पर सागर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिरकत की. इधर राजधानी भोपाल में रविदास जयंती पर बीजेपी की ओर से हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली शामिल हुए, क्योंकि वो कोरोना संक्रमित हैं.
(Digvijay Praises Home Minister Amit Shah) (Digvijay advice to CM Shivraj) (Ravidas Jayanti in MP)