भोपाल। कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के करीब 4 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय लिया है, जिसके तहत अब डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने से बैंक से पेंशन रिलीज की जा सकेगी.
इस सुविधा के निर्देश वित्त मंत्री तरुण भनोट ने सभी विभागों को देर रात जारी कर दिया, ताकि इसे अगले महीने से ही लागू किया जा सके. इस नई सुविधा से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
वित्त मंत्री ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि इसकी मॉनिटरिंग के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटी की हर माह होने वाली बैठक में भी इस सुविधा की समीक्षा की जाएगी.
पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 2014 से ये व्यवस्था मध्यप्रदेश में लागू हो चुकी है, लेकिन इसे कार्य में नहीं लाया गया. यही वजह है कि सरकार ने यह कदम उठाया है.
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए करना होगा ये काम
सभी पेंशनर्स कॉमन सर्विस सेंटर एमपी ऑनलाइन बैंक शाखा या कोषालय से प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. पेंशनर्स बैंक शाखा को ईमेल या एसएमएस के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं. इस नियम में तय किया गया है कि वित्त विभाग और राज्य स्तरीय बैंक कमेटी में इस सुविधा की निगरानी की जाएगी. 15 दिनों में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की संख्या भी समय-समय पर ली जाएगी.
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र से जुड़ी सुविधा
पेंशनर्स को बैंक में हर साल जाना नहीं पड़े, इसलिए राज्य शासन ने डिजिटल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा उपलब्ध कराई है.