ETV Bharat / state

ड्रोन से होगी राजधानी की निगरानी, वीकेंड लॉकडाउन से पहले प्रशासन अलर्ट

मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए रविवार को एक दिन का राजधानी भोपाल में लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन से पहले भोपाल के पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक की गई, जहां तैयारियों को लेकर निर्देश दिए गए.

meeting
बैठक
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 9:23 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार को होने जा रहे एक दिन के लॉकडाउन को लेकर पुराने कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान भोपाल कलेक्टर, भोपाल डीआईजी, एसपी साउथ, एसपी नॉर्थ समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि इस बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं. वहीं भोपाल डीआईजी का कहना है कि अतिरिक्त 2500 का बल कल सड़कों पर उतरेगा. कलेक्टर का कहना है कि किसी भी तरह के संस्थान शहर में नहीं खुले रहेंगे और इमरजेंसी सेवा परीक्षार्थियों के लिए ही सिर्फ आवागमन जारी.

लॉकडाउन से पहले प्रशासन अलर्ट

शहर में सभी संस्थान रहेंगे बंद

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि शहर में सिर्फ इमरजेंसी में लोग बाहर आएंगे जाएंगे. पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा और परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई रोक-टोक नहीं रहेगी. अगर किसी भी तरह के कंपटीशन एक्जाम और कॉलेज के एग्जाम जारी हैं तो परीक्षार्थियों के लिए किसी भी तरह की कोई रोक-टोक नहीं रहेगी. शहर में सभी संस्थान बंद रहेंगे. मेडिकल शॉप खुले रहेंगे और इमरजेंसी सेवाओं में आने जाने वाले वाहनों को ही इजाजत दी जाएगी.

मिनी मुंबई में लॉकडाउन से पहले रेलवे स्टेशन पर नजर आए सामान्य हालात

पुख्ता चेकिंग के बाद ही आवागमन इमरजेंसी सेवाओं को करने दिया जाएगा. बता दें कि हॉस्पिटैलिटी सेवा के अलावा सभी अन्य सेवाएं बंद रहेगी. किराने की दुकान सांची पॉइंट अन्य रोजमर्रा के सामान की सारी दुकानें बंद की जाएगी. वहीं अगर व्यक्ति अनावश्यक बाहर घूमते पाया जाएगा तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कंटेंटमेंट क्षेत्र को लेकर भोपाल कलेक्टर ने कहा कि माइक्रो कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाए जाएंगे, जहां पर केस आएंगे वहीं पर ही वह क्षेत्र में बनाए जाएंगे.

सड़कों पर उतरेगा 2500 जवानों का अतिरिक्त बल

वहीं भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट बल के अलावा 2500 का बल भी सड़कों पर उतरेगा और लगभग 90 जगहों पर बेरीकेंटिंग की जाएगी. लोगों को आने जाने से रोका जाएगा और अनावश्यक घूमने वालों पर धारा 188 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इमरजेंसी सेवाओं में काम कर रहे लोगों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. जगह-जगह बेरीकेट्स लगाए जाएंगे. शहर भर में ड्रोन कैमरे से नजर भी रखी जाएगी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार को होने जा रहे एक दिन के लॉकडाउन को लेकर पुराने कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान भोपाल कलेक्टर, भोपाल डीआईजी, एसपी साउथ, एसपी नॉर्थ समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि इस बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं. वहीं भोपाल डीआईजी का कहना है कि अतिरिक्त 2500 का बल कल सड़कों पर उतरेगा. कलेक्टर का कहना है कि किसी भी तरह के संस्थान शहर में नहीं खुले रहेंगे और इमरजेंसी सेवा परीक्षार्थियों के लिए ही सिर्फ आवागमन जारी.

लॉकडाउन से पहले प्रशासन अलर्ट

शहर में सभी संस्थान रहेंगे बंद

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि शहर में सिर्फ इमरजेंसी में लोग बाहर आएंगे जाएंगे. पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा और परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई रोक-टोक नहीं रहेगी. अगर किसी भी तरह के कंपटीशन एक्जाम और कॉलेज के एग्जाम जारी हैं तो परीक्षार्थियों के लिए किसी भी तरह की कोई रोक-टोक नहीं रहेगी. शहर में सभी संस्थान बंद रहेंगे. मेडिकल शॉप खुले रहेंगे और इमरजेंसी सेवाओं में आने जाने वाले वाहनों को ही इजाजत दी जाएगी.

मिनी मुंबई में लॉकडाउन से पहले रेलवे स्टेशन पर नजर आए सामान्य हालात

पुख्ता चेकिंग के बाद ही आवागमन इमरजेंसी सेवाओं को करने दिया जाएगा. बता दें कि हॉस्पिटैलिटी सेवा के अलावा सभी अन्य सेवाएं बंद रहेगी. किराने की दुकान सांची पॉइंट अन्य रोजमर्रा के सामान की सारी दुकानें बंद की जाएगी. वहीं अगर व्यक्ति अनावश्यक बाहर घूमते पाया जाएगा तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कंटेंटमेंट क्षेत्र को लेकर भोपाल कलेक्टर ने कहा कि माइक्रो कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाए जाएंगे, जहां पर केस आएंगे वहीं पर ही वह क्षेत्र में बनाए जाएंगे.

सड़कों पर उतरेगा 2500 जवानों का अतिरिक्त बल

वहीं भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट बल के अलावा 2500 का बल भी सड़कों पर उतरेगा और लगभग 90 जगहों पर बेरीकेंटिंग की जाएगी. लोगों को आने जाने से रोका जाएगा और अनावश्यक घूमने वालों पर धारा 188 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इमरजेंसी सेवाओं में काम कर रहे लोगों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. जगह-जगह बेरीकेट्स लगाए जाएंगे. शहर भर में ड्रोन कैमरे से नजर भी रखी जाएगी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.