भोपाल। DICCI के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्म श्री रवि कुमार नारा ने पीटीआई को बताया कि मध्य प्रदेश के कम से कम 1,800 उद्यमी और स्टार्ट-अप मालिक और 200 महिला उद्यमी और समुदाय के कई प्रमुख उद्योगपति दिनभर चलने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन में छह तकनीकी सत्र होंगे. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों और स्टार्ट-अप के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर सत्र युवाओं के लाभ के लिए आयोजित किए जाएंगे.
कॉलेज के छात्र भी सम्मेलन में शामिल होंगे : डीआईसीसीआई के मध्य प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष अनिल सिरवैया ने कहा कि अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले कॉलेज के छात्रों को भी कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे अपने स्वयं के उद्यम और स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में जान सकें. राज्य की औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला भी मौजूद थे. (पीटीआई)
DICCI meet cm Shivraj, SC ST business conclave, Business conclavein Bhopal