ETV Bharat / state

एदल सिंह कंसाना के बेटे पर 2 हजार रुपए का इनाम - dholpur news

धौलपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे वर्तमान में भाजपा नेता एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना समेत आधा दर्जन लोगों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया है. पूर्व मंत्री के बेटे और उसके साथियों पर धौलपुर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के अपहरण और उनके साथ मारपीट करने का आरोप है.

cash reward on banku kansana
पूर्व मंत्री के बेटे पर पुलिस ने रखा इनाम
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 7:27 PM IST

भोपाल/धौलपुर। धौलपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना सहित 6 लोगों पर दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पूर्व मंत्री के बेटे और उसके साथियों पर धौलपुर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के अपहरण और उनके साथ मारपीट करने का आरोप है. एदल सिंह कंसाना कमलनाथ सरकार में मंत्री थे, जो बाद में सिंधिया के साथ बीजपी के पाले में आ गए.

पूर्व मंत्री के बेटे पर पुलिस ने रखा इनाम

क्या है पूरा मामला

8 अक्टूबर 2019 को धौलपुर पुलिस के 2 जवान सागरपारा चेक पोस्ट पर बाइक से गश्त कर रहे थे. तब ही मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सराय छोला थाने क्षेत्र का बंकू कंसाना 12 से ज्यादा साथियों के साथ पहुंचा. और उसने दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. कंसाना और उसके साथी पुलिसकर्मियों को गाड़ी में डालकर ले गए. और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. मामले में धौलपुर पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद मारपीट और अपहरण करने का केस दर्ज किया था.

पढे़ं: ग्वालियर निगम कमिश्नर पर लापरवाही पड़ी भारी, सीएम ने दिए हटाने के निर्देश

पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. धौलपुर कोर्ट ने 1 अक्टूबर 2020 को आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं. जिसके बाद बंकू कंसाना समेत आधा दर्जन आरोपियों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया गया है.

पढ़ेंः मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का गिरफ्तारी वारंट जारी, पुलिसकर्मियों के अपहरण का मामला

पुलिस ने बंकू कंसाना, छोटा उर्फ छोटू उर्फ वृंदावन, उम्मेद सिंह, रामराज, कृष्ण, नरेश सिंह पर इनाम घोषित किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भोपाल/धौलपुर। धौलपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना सहित 6 लोगों पर दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पूर्व मंत्री के बेटे और उसके साथियों पर धौलपुर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के अपहरण और उनके साथ मारपीट करने का आरोप है. एदल सिंह कंसाना कमलनाथ सरकार में मंत्री थे, जो बाद में सिंधिया के साथ बीजपी के पाले में आ गए.

पूर्व मंत्री के बेटे पर पुलिस ने रखा इनाम

क्या है पूरा मामला

8 अक्टूबर 2019 को धौलपुर पुलिस के 2 जवान सागरपारा चेक पोस्ट पर बाइक से गश्त कर रहे थे. तब ही मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सराय छोला थाने क्षेत्र का बंकू कंसाना 12 से ज्यादा साथियों के साथ पहुंचा. और उसने दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. कंसाना और उसके साथी पुलिसकर्मियों को गाड़ी में डालकर ले गए. और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. मामले में धौलपुर पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद मारपीट और अपहरण करने का केस दर्ज किया था.

पढे़ं: ग्वालियर निगम कमिश्नर पर लापरवाही पड़ी भारी, सीएम ने दिए हटाने के निर्देश

पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. धौलपुर कोर्ट ने 1 अक्टूबर 2020 को आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं. जिसके बाद बंकू कंसाना समेत आधा दर्जन आरोपियों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया गया है.

पढ़ेंः मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का गिरफ्तारी वारंट जारी, पुलिसकर्मियों के अपहरण का मामला

पुलिस ने बंकू कंसाना, छोटा उर्फ छोटू उर्फ वृंदावन, उम्मेद सिंह, रामराज, कृष्ण, नरेश सिंह पर इनाम घोषित किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.