भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर के पास स्थित पंचकवासा के अन्नपूर्णा आश्रम से राष्ट्रीय पक्षी मोर गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आश्रम से 57 मोर गायब हुए हैं वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में एक अजीब तरह का माहौल बन गया है. आश्रम के आसपास रहने वाले लोग इसे अपशगुन मान रहे हैं, क्योंकि यहां पर काफी बड़ी संख्या में मोर थे, जो अचानक गायब हो गए हैं. मंदिर में रहने वाले महंत की सूचना पर सरपंच ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
आश्रम में लगभग 60 मोर जिसमें से 57 गायब
धार जिले के बदनावर के ग्राम पंचकवासा में अन्नपूर्णा आश्रम में कई वर्षों से पल रहे 60 राष्ट्रीय पक्षी मोर में से 57 मोर के अचानक गायब होने से क्षेत्र सनसनी फैल गई है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों द्वारा आसपास के सभी जगहों पर खोजबीन करने के बाद भी जीवित व मृत मोरों के निशान नहीं मिले हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है. आपको बता दें कि आश्रम में शुरुआत में पांच मोर थे. धीरे धीरे बढ़ते हुए 60 मोर हो गए. जिनमे कई बच्चे भी शामिल हैं.
पुलिस को दी सूचना- पंचकवासा सहित आसपास के गांव के लोग मोरों के लिए अनाज की व्यवस्था करते हैं आशंका जताई जा रही है कि बाहर के बदमाशों ने रेकी कर मोरों को पकड़कर इस घटना को अंजाम दिया है. आश्रम के प्रमुख ललित गिरी महाराज के साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. आश्रम से अचानक मोरो के गायब होने की चर्चा क्षेत्र में जोरों से चल रही है.(Dhar Peacocks Missing, Dhar 57 Peacocks Missing)