ETV Bharat / state

Dhar Peacocks Missing धार के आश्रम से गायब हुए 57 राष्ट्रीय पक्षी मोर, जांच में जुटी पुलिस - Dhar Peacocks Missing

भारत का राष्ट्रीय पक्षी कहे जाने वाले मोर के बड़ी संख्या में अचानक गायब होने से धार जिले के बदनावर में अफरातफरी मच गई है. जिले के आश्रम से 57 मोर गायब हो गए हैं. वहीं मंदिर के महंत की सूचना पर सरंपच ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. Dhar Peacocks Missing, Dhar 57 Peacocks Missing

Dhar Peacocks Missing
राष्ट्रीय पक्षी मोर गायब
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 8:30 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर के पास स्थित पंचकवासा के अन्नपूर्णा आश्रम से राष्ट्रीय पक्षी मोर गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आश्रम से 57 मोर गायब हुए हैं वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में एक अजीब तरह का माहौल बन गया है. आश्रम के आसपास रहने वाले लोग इसे अपशगुन मान रहे हैं, क्योंकि यहां पर काफी बड़ी संख्या में मोर थे, जो अचानक गायब हो गए हैं. मंदिर में रहने वाले महंत की सूचना पर सरपंच ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

आश्रम में लगभग 60 मोर जिसमें से 57 गायब

धार जिले के बदनावर के ग्राम पंचकवासा में अन्नपूर्णा आश्रम में कई वर्षों से पल रहे 60 राष्ट्रीय पक्षी मोर में से 57 मोर के अचानक गायब होने से क्षेत्र सनसनी फैल गई है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों द्वारा आसपास के सभी जगहों पर खोजबीन करने के बाद भी जीवित व मृत मोरों के निशान नहीं मिले हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है. आपको बता दें कि आश्रम में शुरुआत में पांच मोर थे. धीरे धीरे बढ़ते हुए 60 मोर हो गए. जिनमे कई बच्चे भी शामिल हैं.

राष्ट्रीय पक्षी मोर गायब

Peacock hunt in Bhopal: भोपाल में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, वनकर्मियों पर गोली मारने के आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को दी सूचना- पंचकवासा सहित आसपास के गांव के लोग मोरों के लिए अनाज की व्यवस्था करते हैं आशंका जताई जा रही है कि बाहर के बदमाशों ने रेकी कर मोरों को पकड़कर इस घटना को अंजाम दिया है. आश्रम के प्रमुख ललित गिरी महाराज के साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. आश्रम से अचानक मोरो के गायब होने की चर्चा क्षेत्र में जोरों से चल रही है.(Dhar Peacocks Missing, Dhar 57 Peacocks Missing)

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर के पास स्थित पंचकवासा के अन्नपूर्णा आश्रम से राष्ट्रीय पक्षी मोर गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आश्रम से 57 मोर गायब हुए हैं वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में एक अजीब तरह का माहौल बन गया है. आश्रम के आसपास रहने वाले लोग इसे अपशगुन मान रहे हैं, क्योंकि यहां पर काफी बड़ी संख्या में मोर थे, जो अचानक गायब हो गए हैं. मंदिर में रहने वाले महंत की सूचना पर सरपंच ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

आश्रम में लगभग 60 मोर जिसमें से 57 गायब

धार जिले के बदनावर के ग्राम पंचकवासा में अन्नपूर्णा आश्रम में कई वर्षों से पल रहे 60 राष्ट्रीय पक्षी मोर में से 57 मोर के अचानक गायब होने से क्षेत्र सनसनी फैल गई है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों द्वारा आसपास के सभी जगहों पर खोजबीन करने के बाद भी जीवित व मृत मोरों के निशान नहीं मिले हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है. आपको बता दें कि आश्रम में शुरुआत में पांच मोर थे. धीरे धीरे बढ़ते हुए 60 मोर हो गए. जिनमे कई बच्चे भी शामिल हैं.

राष्ट्रीय पक्षी मोर गायब

Peacock hunt in Bhopal: भोपाल में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, वनकर्मियों पर गोली मारने के आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को दी सूचना- पंचकवासा सहित आसपास के गांव के लोग मोरों के लिए अनाज की व्यवस्था करते हैं आशंका जताई जा रही है कि बाहर के बदमाशों ने रेकी कर मोरों को पकड़कर इस घटना को अंजाम दिया है. आश्रम के प्रमुख ललित गिरी महाराज के साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. आश्रम से अचानक मोरो के गायब होने की चर्चा क्षेत्र में जोरों से चल रही है.(Dhar Peacocks Missing, Dhar 57 Peacocks Missing)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.