ETV Bharat / state

Dhar Karam Dam leakage CM शिवराज ने PM मोदी को दिया पूरा अपडेट, बांध विशेषज्ञों की सेवायें लेने का फैसला - कारम बांध में रिसाव मरम्मत और रेस्कयू

धार जिले में भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहा डैम में दरार आने और रिसाव होने से शिवराज सरकार सकते में है. इस मामले को लेकर सीएम सिवराज CM Shivraj ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi से फोन पर बातचीत की और ताजा हालातों के बारे में जानकारी दी. राज्य सरकार ने देश के बांध विशेषज्ञों की सेवाएं लेनी शुरू कर दी हैं. बांध में खतरे और रेस्क्यू को देखते हुए सीएम शिवराज ने अपने ग्रह ग्राम जैत में झंडावंदन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. Dhar Karam Dam leakage, Cm Shivraj update to pm modi, Dam Repair Work Continue

Cm Shivraj give update to pm modi
CM शिवराज ने PM मोदी को दिया पूरा अपडेट
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 2:09 PM IST

भोपाल। धार जिले के कारम बांध में रिसाव, मरम्मत और रेस्कयू को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार नजर बनाए हुए हैं. शनिवार सुबह सीएम शिवराज ने इस मामले में पीएम मोदी को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. सीएम शिवराज और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि बांध विशेषज्ञों की सलाह पर आगे बढ़ा जाए. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ एनके गोयल से संपर्क किया गया है. वहीं बांधों से जुड़े सुरक्षा के राष्ट्रीय विशेषज्ञों से भी लगातार चर्चा हो रही है. भोपाल कंट्रोल रूम से दिनभर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मुख्य सचिव, एसीएस जल संसाधन और एसीएस होम निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे.

सीएम शिवराज ने की आपात मीटिंग : धार में निर्माणाधीन डैम की वर्तमान वस्तुस्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन का आकलन करने के लिए शनिवार सुबह सीएम शिवराज सिंह मंत्रालय पहुंचे. वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, एसीएस राजौरा, एसीएस एसएन मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे धार जिला प्रशासन से वस्तुस्थिति की समीक्षा की.

खतरा बरकरार है : धार में भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहा डैम से पानी रिसने के बाद इसके फूटने का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. बांध को लेकर जानकारी सामने आई है कि 12 घंटे के अंदर इस बांध में दो अलग-अलग जगहों से पानी का रिसाव हुआ. पता चला है कि, इस इलाके में हुई जबरदस्त बारिश के बाद निर्माणाधीन बांध में जैसे ही पानी का दवाब बढ़ा तो गुरूवार शाम बांध के एक हिस्से में मिट्टी का कटाव शुरू हो गया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक ठीक कर लिया गया था. सुबह दूसरे जगह पानी का रिसाव शुरू हो गया. उधर जल संसाधन मंत्री ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. बीते चार साल से बन रहा है बांध : 304.44 करोड़ की लागत से धार की कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम का काम पिछले 4 सालों से चल रहा है. बताया जा रहा है धार जिले में बीते रोज जमकर बारिश होने से बड़ी मात्रा में बारिश का पानी बांध में पहुंचा और बांध पानी के दवाब को पूरी तरह से झेल नहीं पाया. इसके चलते गुरूवार शाम पहले बांध के एक तरफ से पानी का लीकेज और मिट्टी बहना शुरू हुई. इसकी खबर लगते ही आला अधिकारियों को इसकी सूचना देकर इसे दुरूस्त करने का अभियान शुरू किया गया.

Dhar Karam River Dam एक नहीं 2 जगह से हुआ डैम में रिसाव, बांध का पानी किया जा रहा खाली, आर्मी की एक कंपनी अलर्ट मोड पर

आर्मी की एक कंपनी अलर्ट मोड पर: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर धार जिले के 12 गांव और खरगोन के 6 गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ धार और इंदौर की टीम तैनात की गई है. एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर और आर्मी की एक कंपनी को स्टेंड बाय पर रखा गया है. लिहाजा सरकार ने फैसला किया है कि अब बांध के वॉल्व को खोल दिया जाए. साथ ही मौके पर और आस पास के गांव में कोई हादसा होने पर लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर और एयरफोर्स की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. NDRF की टीम और SDERF धार को लोगों के राहत और बचाव के लिए लगाया गया है. आर्मी की 1 कंपनी स्टैंडबाय पर है. Dhar Karam Dam leakage, Cm Shivraj update to pm modi, Dam Repair Work Continue

भोपाल। धार जिले के कारम बांध में रिसाव, मरम्मत और रेस्कयू को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार नजर बनाए हुए हैं. शनिवार सुबह सीएम शिवराज ने इस मामले में पीएम मोदी को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. सीएम शिवराज और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि बांध विशेषज्ञों की सलाह पर आगे बढ़ा जाए. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ एनके गोयल से संपर्क किया गया है. वहीं बांधों से जुड़े सुरक्षा के राष्ट्रीय विशेषज्ञों से भी लगातार चर्चा हो रही है. भोपाल कंट्रोल रूम से दिनभर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मुख्य सचिव, एसीएस जल संसाधन और एसीएस होम निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे.

सीएम शिवराज ने की आपात मीटिंग : धार में निर्माणाधीन डैम की वर्तमान वस्तुस्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन का आकलन करने के लिए शनिवार सुबह सीएम शिवराज सिंह मंत्रालय पहुंचे. वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, एसीएस राजौरा, एसीएस एसएन मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे धार जिला प्रशासन से वस्तुस्थिति की समीक्षा की.

खतरा बरकरार है : धार में भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहा डैम से पानी रिसने के बाद इसके फूटने का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. बांध को लेकर जानकारी सामने आई है कि 12 घंटे के अंदर इस बांध में दो अलग-अलग जगहों से पानी का रिसाव हुआ. पता चला है कि, इस इलाके में हुई जबरदस्त बारिश के बाद निर्माणाधीन बांध में जैसे ही पानी का दवाब बढ़ा तो गुरूवार शाम बांध के एक हिस्से में मिट्टी का कटाव शुरू हो गया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक ठीक कर लिया गया था. सुबह दूसरे जगह पानी का रिसाव शुरू हो गया. उधर जल संसाधन मंत्री ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. बीते चार साल से बन रहा है बांध : 304.44 करोड़ की लागत से धार की कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम का काम पिछले 4 सालों से चल रहा है. बताया जा रहा है धार जिले में बीते रोज जमकर बारिश होने से बड़ी मात्रा में बारिश का पानी बांध में पहुंचा और बांध पानी के दवाब को पूरी तरह से झेल नहीं पाया. इसके चलते गुरूवार शाम पहले बांध के एक तरफ से पानी का लीकेज और मिट्टी बहना शुरू हुई. इसकी खबर लगते ही आला अधिकारियों को इसकी सूचना देकर इसे दुरूस्त करने का अभियान शुरू किया गया.

Dhar Karam River Dam एक नहीं 2 जगह से हुआ डैम में रिसाव, बांध का पानी किया जा रहा खाली, आर्मी की एक कंपनी अलर्ट मोड पर

आर्मी की एक कंपनी अलर्ट मोड पर: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर धार जिले के 12 गांव और खरगोन के 6 गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ धार और इंदौर की टीम तैनात की गई है. एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर और आर्मी की एक कंपनी को स्टेंड बाय पर रखा गया है. लिहाजा सरकार ने फैसला किया है कि अब बांध के वॉल्व को खोल दिया जाए. साथ ही मौके पर और आस पास के गांव में कोई हादसा होने पर लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर और एयरफोर्स की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. NDRF की टीम और SDERF धार को लोगों के राहत और बचाव के लिए लगाया गया है. आर्मी की 1 कंपनी स्टैंडबाय पर है. Dhar Karam Dam leakage, Cm Shivraj update to pm modi, Dam Repair Work Continue

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.