ETV Bharat / state

काम में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारी निलंबित, नगरीय विकास मंत्री के आदेश के बाद कार्रवाई - धार सीएमओ सस्पेंड

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 2 दिन पहले मंत्रालय में समीक्षा बैठक ली थी. जहां उन्होंने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जो अपने कामों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं और शासकीय योजनाओं को सही ढंग से लोगों तक नहीं पहुंचा रहे हैं.

Officers who are negligent in work are being suspended
काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को किया जा रहा निलंबित
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:29 AM IST

भोपाल। राज्य शासन ने अब ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शुरु कर दिया है, जो लगातार समझाइश के बाद भी अपने कामों में लापरवाही कर रहे हैं. इस मामले में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 2 दिन पहले मंत्रालय में समीक्षा बैठक ली थी, इस दौरान अधिकारियों से कार्यों को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई थी. जिसमें यह बात सामने निकलकर आई थी कि कई अधिकारियों ने शासकीय योजनाओं को सही तरीके से लोगों तक नहीं पहुंचाया है, इसके अलावा कई अधिकारी राज्य शासन के तय किए गए नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं. बैठक के दौरान ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब धार जिले के सीएमओ को निलंबित किया गया है.

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद माण्डव जिला धार के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय कानूनगो को विभिन्न कार्यों का भुगतान वेंडर्स को ई-नगर पालिका सिस्टम की जगह मैन्यूअली करने पर निलंबित कर दिया है. वहीं राज्य सरकार की ओर से अप्रैल 2017 से सभी नगरीय निकायों को ऑनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिये गए हैं, इसके बावजूद भी निर्देशों का पालन ना करने के चलते ही यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में क्रियान्वयन मे लापरवाही पर नगर परिषद कोलारस जिला मुरैना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमजद गनी और नगर परिषद, पथरिया जिला दमोह के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश सारिया को निलंबित कर दिया गया था.

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विभागीय समीक्षा में दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये थे, मंत्री के निर्देश के बाद अब ऐसे समस्त अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जो लगातार अपने कार्य में लापरवाही कर रहे हैं.

भोपाल। राज्य शासन ने अब ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शुरु कर दिया है, जो लगातार समझाइश के बाद भी अपने कामों में लापरवाही कर रहे हैं. इस मामले में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 2 दिन पहले मंत्रालय में समीक्षा बैठक ली थी, इस दौरान अधिकारियों से कार्यों को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई थी. जिसमें यह बात सामने निकलकर आई थी कि कई अधिकारियों ने शासकीय योजनाओं को सही तरीके से लोगों तक नहीं पहुंचाया है, इसके अलावा कई अधिकारी राज्य शासन के तय किए गए नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं. बैठक के दौरान ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब धार जिले के सीएमओ को निलंबित किया गया है.

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद माण्डव जिला धार के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय कानूनगो को विभिन्न कार्यों का भुगतान वेंडर्स को ई-नगर पालिका सिस्टम की जगह मैन्यूअली करने पर निलंबित कर दिया है. वहीं राज्य सरकार की ओर से अप्रैल 2017 से सभी नगरीय निकायों को ऑनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिये गए हैं, इसके बावजूद भी निर्देशों का पालन ना करने के चलते ही यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में क्रियान्वयन मे लापरवाही पर नगर परिषद कोलारस जिला मुरैना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमजद गनी और नगर परिषद, पथरिया जिला दमोह के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश सारिया को निलंबित कर दिया गया था.

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विभागीय समीक्षा में दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये थे, मंत्री के निर्देश के बाद अब ऐसे समस्त अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जो लगातार अपने कार्य में लापरवाही कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.