भोपाल। कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर मचा रहा है, वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल में यह प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों तक भी पहुंच गया है. ऐसे में सड़क पर अपनी फिक्र किए बिना ही जनता के लिए सड़कों पर डटे रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए डीजीपी विवेक जौहरी ने संदेश दिया है. जौहरी ने पुलिसकर्मियों को संकट की इस घड़ी में संदेश देते हुए कहा कि प्रदेश और जनता के लिए आपका और आपके परिवार का स्वस्थ्य रहना जरूरी है, इसलिए इस बात का ख्याल रखें. आपकी सुविधाओं का ख्याल आपके अधिकारी रखेंगे.
देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग समेत इमरजेंसी सेवाओं के लोग ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मी भी 24 घंटे सड़कों पर तैनात हैं. लिहाजा पुलिस विभाग ने भी सभी कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. तो वहीं सरकार ने दिन रात मरीजों की सेवाओं में लगे मेडिकल स्टाफ के लिए भी कई सुविधाएं मुहैया कराई है.
![DGP message to policemen regarding Corona crisis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-police-medical-avb-7204771_12042020191618_1204f_1586699178_1059.jpg)
![DGP message to policemen regarding Corona crisis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-police-medical-avb-7204771_12042020191618_1204f_1586699178_583.jpg)
हर सेंटर के मुख्य प्रवेश द्वार पर हैंडवाश, सेनिटाइजर और टिश्यू पेपर रखवाए गए हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को रोजाना यूनिफॉर्म धोने और बदलने की भी व्यवस्थाएं की गई है. साथ ही 55 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले पुलिस कर्मचारियों को ऐसे स्थान पर तैनात किया गया है जहां जनता से सीधा संपर्क नहीं है.
![DGP message to policemen regarding Corona crisis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-police-medical-avb-7204771_12042020191618_1204f_1586699178_36.jpg)
![DGP message to policemen regarding Corona crisis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-police-medical-avb-7204771_12042020191618_1204f_1586699178_198.jpg)
पुलिसकर्मियों के लिए भोपाल और इंदौर में ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है. पुलिसकर्मियों को होटल्स, और मैरिज गार्डन में रुकवाया जा रहा है. वहीं डीजीपी विवेक जौहरी ने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिए हैं कि वो कर्मचारियों के लिए सेनिटाइजर और मास्क समेत तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.
![DGP message to policemen regarding Corona crisis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-05-police-medical-avb-7204771_12042020191618_1204f_1586699178_106.jpg)
राजधानी में ऐसी हैं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
कोरोना वायरस से चल रही इस जंग में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन अफसोस की बात तो ये है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समेत उनके परिजनों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कुल 75 पहुंच गई है. इसके बाद भी जरूरी सामानों की उपलब्धता कम है. भोपाल में कुल 31480 पीपीई किट उपलब्ध हैं, जिसमें से 24600 किट इश्यू की गई हैं, जबकि 6880 पीपीई किट स्टॉक में रखी हुई है.
भोपाल में 1 लाख 45 हजार N-95 मास्क उपलब्ध हैं और 10 हजार मास्क स्टॉक में रखे गए हैं. इधर 3 लेयर मास्क भोपाल में कुल 33 लाख 89 हजार हैं, जिसमें से 4 लाख 97 हजार मास्क स्टॉक में रखे गए हैं. राजधानी में कुल 1929 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं.