ETV Bharat / state

पट खुलने के बाद भी मंदिरों में पसरा सन्नाटा, नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु - Religious places open in MP

जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में मंदिरों के पट खुलने के बावजूद श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह यातायात साधनों का बंद होना माना जा रहा है.

Jain Temple
जैन मंदिर
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 9:59 AM IST

दमोह। जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में अनलॉक 1.0 में भी न के बराबर भक्त पहुंच रहे हैं. यहां पर भक्त केवल अपने संसाधनों से ही पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत ही दर्शन कर रहे हैं.

जैन मंदिर

दमोह जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर धाम में विशेष अवसरों पर लाखों भक्तों का आना होता था, जबकि रोजाना हजारों भक्त यहां पहुंचकर भगवान के दर्शन करते थे. भगवान आदिनाथ का ये मंदिर इन दिनों निर्माणाधीन है. यहां पर विराजमान भगवान को बड़े बाबा के नाम से जाना जाता है. सुबह से होने वाली क्रियाओं में हजारों भक्त आते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, जिसे अनलॉक के बाद खोला गया है, लेकिन यहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या बहुत कम है.

मंदिर में कम संख्या में भक्तों के पहुंचने की वजह लॉकडाउन खुलने के बाद भी यातायात साधनों का बंद होना माना जा रहा है, लोग अपने साधनों से ही इस प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या अभी कम है. हालांकि कोविड-19 के लिहाज से ये संख्या कम होना अच्छा संकेत माना जा सकता है. आगामी दिनों में परिस्थितियां सुधरने पर भक्तों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है.

दमोह। जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में अनलॉक 1.0 में भी न के बराबर भक्त पहुंच रहे हैं. यहां पर भक्त केवल अपने संसाधनों से ही पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत ही दर्शन कर रहे हैं.

जैन मंदिर

दमोह जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर धाम में विशेष अवसरों पर लाखों भक्तों का आना होता था, जबकि रोजाना हजारों भक्त यहां पहुंचकर भगवान के दर्शन करते थे. भगवान आदिनाथ का ये मंदिर इन दिनों निर्माणाधीन है. यहां पर विराजमान भगवान को बड़े बाबा के नाम से जाना जाता है. सुबह से होने वाली क्रियाओं में हजारों भक्त आते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, जिसे अनलॉक के बाद खोला गया है, लेकिन यहां पहुंचने वाले भक्तों की संख्या बहुत कम है.

मंदिर में कम संख्या में भक्तों के पहुंचने की वजह लॉकडाउन खुलने के बाद भी यातायात साधनों का बंद होना माना जा रहा है, लोग अपने साधनों से ही इस प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या अभी कम है. हालांकि कोविड-19 के लिहाज से ये संख्या कम होना अच्छा संकेत माना जा सकता है. आगामी दिनों में परिस्थितियां सुधरने पर भक्तों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.