भोपाल। एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जहां निशाना साधा. तो वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर भी बात की. डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा की लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो या कार्यकर्ता सभी ने मिलकर तय किया है कि मध्य प्रदेश की सभी 29 की 29 लोकसभा सीटें जीतनी है. वहीं दिग्विजय सिंह के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसी तरह की कोई योजना बंद नहीं होगी.
कांग्रेस ने किया कोई विकास: दरअसल, कांग्रेस की आज एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में हो रही है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहे दिल्ली में बैठक करे या कहीं और चाहे वह 10 बैठक करे उससे कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि उन्होंने कभी भी जनता के साथ न्याय किया. फिर चाहे 15 महीने सीएम पद पर रहते हुए कमलनाथ हों, जिन्होंने जो वचन जनता को दिए थे, वह पूरे नहीं किए. वहीं दिग्विजय सिंह जब सीएम थे, उस समय सड़क और बिजली नहीं थी. सिंचाई के कोई साधन नहीं थे. विकास का एक काम कांग्रेस ने नहीं किया था, इसलिये जनता कांग्रेस को बहुत अच्छे से समझती और जानती है.
कांग्रेस को आत्मंथन की जरुरत: डिप्टी सीएम ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिली है. लोकसभा चुनाव में जनता फिर से भाजपा को जिताएगी और नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएगी. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा निकल रही है. 26 जनवरी तक हर पंचायत में कैम्प लगा कर हितग्राहियों को सीधा लाभ मिल रहा है. जो लोग अभी तक योजनाओं से नहीं जुड़े हैं. उन्हें योजनाओं के लाभ मिले इसके लिए उन्हें जोड़ा जा रहा है. कांग्रेस हार से विचलित है. इसलिए सारी बातें कर रही है. उन्हें आत्ममंथन की जरूरत है.
यहां पढ़ें... |
कानून व्यवस्था करेंगे दुरुस्त: इंदौर हत्याकांड और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के विषय में मुझे कुछ नहीं कहना है. कांग्रेस को जनता ने जवाब दे दिया है प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होगी. मध्य प्रदेश में कड़े से कड़े प्रबंध करेंगे. जो गुनाह करेगा उसको सजा मिलेगी. यह सारे काम सरकार के माध्यम से होंगे. लाड़ली बहना योजना को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सारी योजनाएं चलेंगी. मुख्यमंत्री यह बात साफ तौर पर कह चुके हैं. खजाने में कोई कमी नहीं आएगी न तो विकास के काम में कोई कमी आएगी.