भोपाल। राजधानी में एक महिला डेंटल स्टूडेंट ने अपने साथी छात्र पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. भोपाल के निजी डेंटल कॉलेज (Dental college) में पढ़ने वाली छात्रा से अपने दोस्त पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का केस दर्ज कराया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ग्वालियर में महिला से रेप, शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
शादी का झांसा देने के बाद डेंटल डॉक्टर से रेप (Rape)
दरअसल आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही कॉलेज में डेंटल की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों साथ में प्रैक्टिस (Medical pratice) भी कर रहे थे. इस दौरान उनका परिचय हुआ, दोनों में प्रेम प्रसंग (Love affair) शुरू हो गया. जिसके बाद एक दिन आरोपी ने छात्रा को अपने घर बुलाया और शादी का झूठा दिलासा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद में आरोपी शादी से मुकर गया. वहीं जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो उल्टा आरोपी ने छात्रा को ही जान से मारने की धमकी दे दी. जिसके बाद छात्रा ने कोलार थाने में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है.
डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने सहपाठी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की FIR दर्ज कराई है. आरोपी फरार है. जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. - अंकित जायसवाल, एडिशनल एसपी, भोपाल