भोपाल। चिकनगुनिया और डेंगू के मरीज राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह खानपान और साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखना है. इससे संक्रमित व्यक्ति को जान का खतरा होता है. इसके अलावा घर के बाकी सदस्य भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. अगर इस बीमारी से निजात पाना चाहते हैं, तो इन बातों पर विशेष ध्यान दें.
डेंगू क्या है और इसके फैलने का कारण
डेंगू एक संक्रामक रोग है, जो वायरस से होता है. घर में या अपने आसपास की गलियों में मच्छरों की मौजूदगी से ये बीमारी फैलती है. इन मच्छरों को एडीज मच्छर, एडीस इजिप्ती मच्छर कहा जाता है. ये मच्छर दिन में भी काटते हैं. भारत में डेंगू जुलाई से अक्टूबर के महीनो में सबसे अधिक होता है.
डेंगू के लक्षण
- भूख कम लगना.
- तेज ठंड लगकर बुखार आना.
- सिर और आंखों में दर्द होना.
- शरीर और जोड़ों में दर्द होना.
- पेट के निचले हिस्से में दर्द होना.
- जी मिचलाना, उल्टी और दस्त आना.
- गंभीर स्थिति में आंख और नाक से खून आना.
- शरीर में लाल निशान, धब्बे, चकत्ते और खुजली होने लगती है.
डेंगू से बचने के उपाय
- घर के अंदर और आस-पड़ोस में पानी इकठ्ठा न होने दें.
- नीम की पत्तियों का धुआं घर में फैलाएं.
- पानी के बर्तनों को खुला न रखें.
- किचन और वॉशरूम को सूखा रखें.
- कूलर और गमले का पानी प्रतिदिन बदलते रहें.
- खिड़कियों और दरवाज़ों पर जाली लगवाएं.
- शरीर पर मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम लगाएं.
- पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनें.
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
- घर के आसपास मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करवाएं.