भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर राजधानी में लगातार धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसके चलते कलेक्टर ने धारा-144 लागू कर दी है. इसके बावजूद शहर में लगातार धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. देर रात राजधानी के तीन थानों में कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल राजधानी के टीटी नगर, जहांगीराबाद थाना और तलैया थाना में अलग-अलग तीन FIR दर्ज की गई है. इसमें करीब 500 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है. हालांकि, मामले में कुछ लोगों को ही नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं अभी तक कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.
बता दें कि देर रात नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में 500 से अधिक लोगों ने रैली निकाली थी. रैली जिंसी चौराहे से लेकर इकबाल मैदान तक निकाली गई. इस दौरान कई जगहों पर नारेबाजी भी की गई. वहीं रैली को लेकर प्रशासन से किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी. यही वजह है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.