भोपाल। तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान संयुक्त मोर्चा ने सरकार को जगाने के लिए देश भर में चक्का जाम किया. मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में भी इसका असर देखने को मिला. किसानों के इस फैसले को मध्य प्रदेश कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी सभी जिला और शहर इकाइयों को यह निर्देश दिए थे कि 6 फरवरी को सभी इकाइयां अपने जिले के हाईवे पर दोपहर के 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चक्का जाम करेंगे और उसके फोटो न्यूज़ कटिंग सहित संपूर्ण रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी.
कांग्रेस का चक्काजाम
प्रदेश नेतत्रत्व के निर्देश पर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी हाईवे पर चक्का जाम किया. इसी कड़ी में राजधानी के परवलिया हाईवे पर भी कांग्रेस द्वारा चक्काजाम किया गया. जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा एवं कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा एवं कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ जकी मौजूद रहे. यहां किसानों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. किसान विरोधी तीन कानूनों के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.