ETV Bharat / state

कोरोना वायरस की दस्तक से पहले ही मास्क की मांग तेज, भोपाल में मिला संदिग्ध मरीज

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 5:56 PM IST

भोपाल के एम्स में बुधवार को एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है, जिसके बाद राजधानी में मास्क की डिमांड तेज हो गई है.

demand for masks and prices rose
मास्क की मांग और कीमतें तेज

भोपाल। दुनिया भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है,सभी देश इसके बचाव में लगे हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग मास्क खरीद रहे हैं, मार्केट में विभिन्न प्रकार के मास्क उपलब्ध हैं. जिनमें सर्जिकल मास्क से लेकर कोरोना वायरस के लिए उपयुक्त N95 मास्क भी हैं. N95 मास्क में फिल्टर की कई परतें होती हैं जो आपकी सांस में पहुंचने वाली हवा को साफ कर देती हैं. ये मास्क डिस्पोजेबल होता है, इसे बार-बार इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसे 100 घंटे या 4 से 5 दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. फिर इसके फिल्टर खराब हो जाते हैं.

मास्क की मांग और कीमतें तेज

ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला है की पहले जो साधारण सर्जिकल मास्क 2 से 5 रुपये में उपलब्ध था, अब वो 10 से 15 रुपए में बिक रहा है और साधारण सिंगल फिल्टर वाला N95 मास्क पहले 25 रुपए में बिकता था, अब उसकी कीमत 50 से 70 रुपए हो गई है. अच्छी क्वालिटी का मल्टी फिल्टर वाला N95 मस्क जो पहले 100 से 150 रुपए में उपलब्ध था, अब 500 रुपए में बिक रहा है. जिसका स्टॉक भी कम है.

भोपाल में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. एम्स में बुधवार को एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ जो चीन की यात्रा करके लौटा था, उसे बुखार आ रहा है. इसलिए उसे एम्स के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. साहनी सर्जिकल के मालिक चिराग साहनी ने बताया की मास्क की डिमांड में 15 गुना बढ़ोतरी हुई है और सप्लाई में भी कमी आई है. हमारे पास लगातार ऑर्डर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं. मास्क की कीमतें भी कई गुना बढ़ गई हैं.

भोपाल। दुनिया भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है,सभी देश इसके बचाव में लगे हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग मास्क खरीद रहे हैं, मार्केट में विभिन्न प्रकार के मास्क उपलब्ध हैं. जिनमें सर्जिकल मास्क से लेकर कोरोना वायरस के लिए उपयुक्त N95 मास्क भी हैं. N95 मास्क में फिल्टर की कई परतें होती हैं जो आपकी सांस में पहुंचने वाली हवा को साफ कर देती हैं. ये मास्क डिस्पोजेबल होता है, इसे बार-बार इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसे 100 घंटे या 4 से 5 दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. फिर इसके फिल्टर खराब हो जाते हैं.

मास्क की मांग और कीमतें तेज

ईटीवी भारत की पड़ताल में पता चला है की पहले जो साधारण सर्जिकल मास्क 2 से 5 रुपये में उपलब्ध था, अब वो 10 से 15 रुपए में बिक रहा है और साधारण सिंगल फिल्टर वाला N95 मास्क पहले 25 रुपए में बिकता था, अब उसकी कीमत 50 से 70 रुपए हो गई है. अच्छी क्वालिटी का मल्टी फिल्टर वाला N95 मस्क जो पहले 100 से 150 रुपए में उपलब्ध था, अब 500 रुपए में बिक रहा है. जिसका स्टॉक भी कम है.

भोपाल में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. एम्स में बुधवार को एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ जो चीन की यात्रा करके लौटा था, उसे बुखार आ रहा है. इसलिए उसे एम्स के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. साहनी सर्जिकल के मालिक चिराग साहनी ने बताया की मास्क की डिमांड में 15 गुना बढ़ोतरी हुई है और सप्लाई में भी कमी आई है. हमारे पास लगातार ऑर्डर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं. मास्क की कीमतें भी कई गुना बढ़ गई हैं.

Intro:भोपाल। दुनिया भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है सभी देश बचाव में लगे है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग मास्क खरीद रहे हैं मार्केट में विभिन्न प्रकार के मास्क उपलब्ध हैं जिनमें सर्जिकल मास्क से लेकर कोरोना वायरस के लिए उपयुक्त n95 मस्क भी है। n95 मस्क में फिल्टर की कई परतें होती हैं जो आपकी सांस में पहुंचने वाली हवा को साफ कर देती है यह मास्क डिस्पोजेबल होता है इसे बार-बार इस्तेमाल नहीं किया जा सकता इसे 100 घंटे या 4 से 5 दिन इस्तेमाल किया जा सकता है फिर इसके फिल्टर खराब हो जाते हैं।Body:ईटीवी की पड़ताल में पता चला है की पहले जो साधारण सर्जिकल मास्क 2 से 5 रुपये में उपलब्ध था अब वह 10 से 15 रुपये में बिक रहा है और साधारण सिंगल फ़िल्टर वाला n95 मास्क पहले 25 रुपये में बिकता था अब उसकी कीमत 50 से 70 रुपये हो गई है। अच्छी क्वालिटी का मल्टी फ़िल्टर वाला n95 मस्क जो पहले 100 से 150 रुपये में उपलब्ध था अब 500 रुपये में बिक रहा है। जिस का स्टॉक भी कम है।
भोपाल में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है एम्स में बुधवार को एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ जो चीन की यात्रा करके लौटा था उसे बुखार आ रहा है इसलिए उसे एम्स के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है उसके स्वाब का सैंपल लेकर एन आई टीवी पुणे भेजा गया है लोगों ने अपने बचाव के लिए सावधानी बरतना शुरू कर दिया है लोग मार्केट में मास्क खरीदने पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें मेडिकल स्टोर पर आम सर्जिकल मास्क ही मिल रहा है वायरल इन्फेक्शन से बचाने वाला n95 मस्क हर जगह उपलब्ध नहीं है यह सिर्फ बड़े मेडिकल स्टोर और दवा बाजार में उपलब्ध है।Conclusion: Byte - 1 चिराग साहनी (साहनी सर्जिकल)
2 शेष कुमार शुक्ला (मास्क खरीदार)
3 आशीष जैन (मेडिकल स्टोर रिटेलर)
4 जितेंद्र मेवाड़ा (ग्राहक)
सहानी सर्जिकल के मालिक चिराग साहनी ने बताया की मांस की डिमांड में 15 गुना बढ़ोतरी हुई है और सप्लाई में भी कमी आई है हमारे पास लगातार आर्डर आ रहे हैं पर हम उन्हें पूरा नहीं कर पा रहे मांस की कीमतें भी कई गुना बढ़ गई हैं।
अपोलो सर्जिकल के मालिक घनश्याम तारानी ने बताया कि पहले दिन भर में 45 मास की ही बिकते थे पर पिछले 15 दिनों से मास्क की डिमांड लगातार बढ़ रही है और प्रतिदिन लगभग रिटेल काउंटर से 500 मास्क बिक रहे हैं।
विक्रम सर्जिकल के मालिक विक्रम राजा नी ने बताया की n95 3 m 8210 मास्क वायरस और प्रदूषण से सबसे अच्छा बचाव करता है पर यह मार्केट में बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है और कई जगह तो आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया है इसकी सप्लाई भी नहीं हो रही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है।
मेडिकल स्टोर पर मास्क खरीदने पहुंचे शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि वह फील्ड वर्क करते हैं और ज्यादातर टाइम बाइक पर ही घूमते हैं इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए n95 मास्क ढूंढ रहे थे पर उन्हें यह मास शहर के मेडिकल स्टोर पर नहीं मिला और वे इसे ढूंढते हुए दवा बाजार पहुंचे जहां उन्हें यह मां से मिला।
मास्क खरीदने पहुंचे जितेंद्र मेवाड़ा ने n95 मस्क की कीमत सुनकर उसे नहीं लिया और सिंगल फिल्टर वाला मांस कहीं लेकर चले गए उन्होंने कहा की प्रशासन को मास्क को उपलब्ध कराने चाहिए और इसकी कीमत पर नियंत्रण भी करना चाहिए आने वाले समय में अगर वायरस का प्रकोप राजधानी में भी फैलता है तो स्थिति भयावह होगी जब अभी मास्क उपलब्ध नहीं है और कीमत इतनी ज्यादा है तो बाद में क्या होगा।
Last Updated : Feb 6, 2020, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.