भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के द्वारा खरीदी गई जमीन की खरीदी में घोटाले के आरोपों को लेकर कांग्रेस FIR दर्ज करने की मांग की है. भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हबीबगंज थाने पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) की तरफ से किए गए जमीन के सौदे की निष्पक्ष जांच और ट्रस्टियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि चंदा देकर हम ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
पीसी शर्मा ने की FIR की मांग
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) अपने कार्यकर्ताओं के साथ हबीबगंज थाने पहुंचकर आवेदन दिया है. इस आवेदन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) के ट्रस्टियों पर FIR दर्ज करने की मांग की है. पीसी शर्मा ने कहा कि राम मंदिर से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है, लेकिन सिर्फ 10 मिनट मे साढ़े 16 करोड़ ज्यादा देकर जमीन खरीदी की गई. इसलिए राम मंदिर निर्माण में जिन लोगों ने दान दिया है वो ठगा सा महसूस कर रहे हैं
कांग्रेस ने की थी चेक से दान देने की मांग
पीसी शर्मा (PC Sharma) ने कहा कि जब राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र किया जा रहा था तब कांग्रेस ने चेक से दान देने की अपील की थी, लेकिन लोगों से कैश में दान लिया गया. पीसी शर्मा ने कहा कि कई लोग इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं, कई लोगों ने इस मामले में पहले भी 1200 करोड़ का घोटाला करने के आरोप लगाए हैं. पीसी शर्मा ने कहा कि इस मामले में शंकराचार्य स्वरूपानंद महाराज ने भी जांच की मांग की है
![Congress workers submitted application](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12167141_image.jpg)
जांच के बाद दर्ज होगा मामला
वहीं हबीबगंज सीएसपी वीरेंद्र मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने जमीन खरीदी के मामले में FIR की मांग को लेकर आवेदन दिया है. इस मामले में जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.