ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में जंगलराज रिटर्न, मासूम से दरिंदगी बेहद शर्मनाक: दीपक बावरिया

कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने दमोह जिले के जबेरा में छह साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है.

Breaking News
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 7:38 PM IST

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने दमोह जिले के जबेरा में छह साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने हुए कहा कि प्रदेश में एक बार फिर जंगलराज लौट आया है. जबेरा की घटना दिल दहला देने वाली घटना है.

बावरिया ने कहा कि जहां पूरे विश्व में कोरोना के चलते लॉकडाउन की स्थिति है तो वहीं मध्यप्रदेश में अपराध चरम पर है, जबेरा की घटना से ऐसा प्रतीत होता है, मानो अपराधियों को शिवराज और भाजपा का पूरा संरक्षण मिल रहा है, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, लोग जहां आवश्यक वस्तुएं तक खरीदने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसी स्थिति में इस प्रकार की घटनाएं होना किसी बड़े वरदहस्त के बिना संभव नहीं हैं.

दीपक ने कहा कि महज एक महीने में जबेरा ही नहीं पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को ग्राफ बढ़ गया है, जहां भोपाल में थाने के सामने एक नाबालिग ज्यादती का शिकार हुई है, प्रदेश में रेप, हत्या, किसान की हत्या, गोलीबाजी, चाकूबाजी की घटनाएं जारी हैं. लॉकडाउन के चलते प्रदेश के नागरिकों को राशन प्रणाली से मिलने वाला राशन सामग्री नहीं मिल रही है, जिससे लोग भूखमरी की कगार पर आ गये हैं. इसका जीवंत उदाहरण उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने यह कहकर प्रमाणित कर दिया है कि मजदूरों के खाते में एक हजार रूपये नहीं डाले गये हैं और न उन्हें राशन दुकानों से राशन मिल रहा है, जो भाजपा सरकार की कलई खोलता है.

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने दमोह जिले के जबेरा में छह साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने हुए कहा कि प्रदेश में एक बार फिर जंगलराज लौट आया है. जबेरा की घटना दिल दहला देने वाली घटना है.

बावरिया ने कहा कि जहां पूरे विश्व में कोरोना के चलते लॉकडाउन की स्थिति है तो वहीं मध्यप्रदेश में अपराध चरम पर है, जबेरा की घटना से ऐसा प्रतीत होता है, मानो अपराधियों को शिवराज और भाजपा का पूरा संरक्षण मिल रहा है, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, लोग जहां आवश्यक वस्तुएं तक खरीदने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसी स्थिति में इस प्रकार की घटनाएं होना किसी बड़े वरदहस्त के बिना संभव नहीं हैं.

दीपक ने कहा कि महज एक महीने में जबेरा ही नहीं पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को ग्राफ बढ़ गया है, जहां भोपाल में थाने के सामने एक नाबालिग ज्यादती का शिकार हुई है, प्रदेश में रेप, हत्या, किसान की हत्या, गोलीबाजी, चाकूबाजी की घटनाएं जारी हैं. लॉकडाउन के चलते प्रदेश के नागरिकों को राशन प्रणाली से मिलने वाला राशन सामग्री नहीं मिल रही है, जिससे लोग भूखमरी की कगार पर आ गये हैं. इसका जीवंत उदाहरण उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने यह कहकर प्रमाणित कर दिया है कि मजदूरों के खाते में एक हजार रूपये नहीं डाले गये हैं और न उन्हें राशन दुकानों से राशन मिल रहा है, जो भाजपा सरकार की कलई खोलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.