ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: रातुल पुरी की जमानत पर 14 जनवरी को आएगा फैसला

रातुल पुरी को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ ईडी की ओर से दायर याचिका पर 14 जनवरी को कोर्ट फैसला सुनाएगा.

Ratul Puri gets bail on January 14
रातुल पुरी को मिली जमानत पर 14 जनवरी को होगी सुनवाई
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:31 PM IST

नई दिल्ली\भोपाल। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ ईडी की ओर से दायर याचिका पर 14 जनवरी को कोर्ट फैसला सुनाएगा. पिछले 13 दिसंबर को जस्टिस सुरेश कैत ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

2 दिसंबर को मिली थी जमानत
ईडी ने कहा था कि रातुल पुरी को जमानत देते समय ट्रायल कोर्ट ने सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों पर गौर नहीं किया. आपको बता दें कि पिछले 2 दिसंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रातुल पुरी को जमानत दी थी.

रातुल पुरी को 17 मिलियन यूरो मिले
ईडी ने चार्जशीट में कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड को दो तरीके से करीब 17 मिलियन यूरो दिए गए. ये रकम क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी के जरिए रातुल पुरी को दिए गए. ईडी की ओर से वकील एनके माटा ने कोर्ट को बताया था कि जांच के दौरान किसी नियामक के परिसर की भी तलाशी ली गई थी, जहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए थे. माटा ने बताया था कि दूसरे अभियुक्त जसप्रीत आहुजा ने रातुल पुरी को धन मुहैया करवाने में मदद की थी. जसप्रीत आहुजा ने पैसों को लाने के लिए कुछ कंपनियां बनवाई और उसके जरिए पैसा रातुल पुरी तक पहुंचाया गया.

तिहाड़ जेल में हुई थी पूछताछ
पिछले 21 अक्टूबर को कोर्ट ने ईडी को रातुल पुरी से तिहाड़ जेल में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूछताछ की अनुमति दी थी. रातुल पुरी पर आरोप है कि अगस्ता हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था.

नई दिल्ली\भोपाल। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ ईडी की ओर से दायर याचिका पर 14 जनवरी को कोर्ट फैसला सुनाएगा. पिछले 13 दिसंबर को जस्टिस सुरेश कैत ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

2 दिसंबर को मिली थी जमानत
ईडी ने कहा था कि रातुल पुरी को जमानत देते समय ट्रायल कोर्ट ने सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों पर गौर नहीं किया. आपको बता दें कि पिछले 2 दिसंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रातुल पुरी को जमानत दी थी.

रातुल पुरी को 17 मिलियन यूरो मिले
ईडी ने चार्जशीट में कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड को दो तरीके से करीब 17 मिलियन यूरो दिए गए. ये रकम क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी के जरिए रातुल पुरी को दिए गए. ईडी की ओर से वकील एनके माटा ने कोर्ट को बताया था कि जांच के दौरान किसी नियामक के परिसर की भी तलाशी ली गई थी, जहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए थे. माटा ने बताया था कि दूसरे अभियुक्त जसप्रीत आहुजा ने रातुल पुरी को धन मुहैया करवाने में मदद की थी. जसप्रीत आहुजा ने पैसों को लाने के लिए कुछ कंपनियां बनवाई और उसके जरिए पैसा रातुल पुरी तक पहुंचाया गया.

तिहाड़ जेल में हुई थी पूछताछ
पिछले 21 अक्टूबर को कोर्ट ने ईडी को रातुल पुरी से तिहाड़ जेल में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूछताछ की अनुमति दी थी. रातुल पुरी पर आरोप है कि अगस्ता हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था.

Intro:नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ ईडी की ओर से दायर याचिका पर कल यानि 14 जनवरी को फैसला सुनाएगा। पिछले 13 दिसंबर को जस्टिस सुरेश कैत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।



Body:2 दिसंबर को मिली थी जमानत
ईडी ने कहा था कि रातुल पुरी को जमानत देते समय ट्रायल कोर्ट ने सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों पर गौर नहीं किया। आपको बता दें कि पिछले 2 दिसंबर को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने रातुल पुरी को जमानत दी थी।
रातुल पुरी को 17 मिलियन युरो मिले
ईडी ने चार्जशीट में कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा दो तरह से करीब 17 मिलियन युरो दिए गए। ये रकम क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी के जरिए रातुल पुरी को दिए गए। ईडी की ओर से वकील एनके माटा ने कोर्ट को बताया था कि जांच के दौरान किसी नियामत के परिसर की भी तलाशी ली गई जहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए।  माटा ने बताया था कि दूसरे अभियुक्त जसप्रीत आहुजा ने रातुल पुरी को धन मुहैया करवाने में मदद की थी। जसप्रीत आहुजा ने पैसों को लाने के लिए कुछ कंपनियां बनवाई और उसके जरिए पैसा रातुल पुरी तक पहुंचाया गया।



Conclusion:तिहाड़ जेल में हुई थी पूछताछ
पिछले 21 अक्टूबर को कोर्ट ने ईडी को रातुल पुरी से तिहाड़ जेल में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूछताछ की अनुमति दी थी। रातुल पुरी पर आरोप है कि अगस्ता  हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.