भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की चार मंजिला इमारत की छत से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक सपेरे का काम करता था और उसका नाम रुपेश पाटिल है. प्रथम दृष्टया ये दुर्घटना का मामला लग रहा है.
दुर्घटना या कोई साजिश ?
घटना लगभग एक बजे की है जब युवक अचानक गैलरी से नीचे गिर गया. युवक के गिरने के बाद रहवासियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहीं अस्पताल ले जाते हुए ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने इसकी जानकारी कमला नगर थाने में दी. जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.