भोपाल। राजधानी के बड़े तालाब में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक युवक की शिनाख्त ईटखेड़ी निवासी महक शर्मा के रूप में हुई है, जो पिछले 5 दिनों से लापता था.
जानकारी के मुताबिक महक शर्मा किसी कंपनी में इंटरव्यू देने शहर से बाहर जाने वाला था, लेकिन परिजनों से हुए विवाद के बाद वह गुस्से में घर से निकल गया. उसके बाद आज युवक का शव शीतल दास की बगिया के पास तालाब में मिला है. मौके पर पहुंची श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है, लेकिन मामले की जांच के बाद और मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा की यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है.