दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले में 14 जनवरी को मामूली विवाद में जिंदा जलाए गए दलित युवक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दबंगों ने 25 साल के दलित युवक को जिंदा जला दिया था. जिसकी मौत के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मध्यप्रदेश पुलिस की निगरानी में परिजनों को सौंप दिया है.
अंतिम संस्कार के लिए प्रदेश पुलिस और परिजन एम्बुलेंस से सागर जा रहे हैं, मृतक धन प्रसाद अहिरवार के पिता का कहना है कि गांव के ही कुछ दबंगों से किसी बात पर उनके बेटे की कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा और किरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. जली हुई स्थिति में परिजनों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया था.
-
सागर निवासी युवक धनप्रसाद अहिरवार की दिल्ली में इलाज के दौरान दुःखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ सरकार खड़ी है।
परिवार की हर संभव मदद के निर्देश।
">सागर निवासी युवक धनप्रसाद अहिरवार की दिल्ली में इलाज के दौरान दुःखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 23, 2020
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ सरकार खड़ी है।
परिवार की हर संभव मदद के निर्देश।सागर निवासी युवक धनप्रसाद अहिरवार की दिल्ली में इलाज के दौरान दुःखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 23, 2020
परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ सरकार खड़ी है।
परिवार की हर संभव मदद के निर्देश।
भोपाल के बाद प्रदेश सरकार ने सरकारी खर्च पर युवक को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था. युवक की मौत के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुःख जताया है, उधर इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.