भोपाल। भोपाल के ईंटखेड़ी थाना अंतर्गत हलाली नदी में युवक का शव बरामद किया गया है. ये शव ईंटखेड़ी निवासी बृजेश सैनी का है. वह अपने परिवार से किसी काम का बोलकर 2 अगस्त की सुबह घर से निकले थे. बृजेश सैनी ग्राम पंचायत सचिव के पद पर काम करते थे. उनकी तैनाती ग्राम पंचायत अरवलिया और ग्राम पंचायत अगरिया में थी.
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी : भोपाल के ईंटखेड़ी पुलिस के मुताबिक ब्रजेश सैनी ग्राम पंचायत सचिव थे. वह 2 अगस्त को काम पर जाने का बोलकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे थे. इसके बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी. शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हलाली नदी में एक युवक की लाश तैर रही है. पुलिस ने मृतक की पहचान पंचायत सचिव बृजेश सैनी के रूप में की.
Death By Drowning: मंदसौर में खदान में नहाने गए 4 बच्चे डूबे,मौत, सभी के शव बरामद
पीएम रिपोर्ट के बाद तस्वीर साफ होगी : शव बरामद करने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वह पानी में कैसे डूबे, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ईंटखेड़ी थाना प्रभारी राकेश वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.