भोपाल। धनतेरस से आज दीपावली की शुरुआत हो गई है. धनतेरस के मौके पर राजधानी का न्यू मार्केट गुलजार है और चारों तरफ रौनक दिखाई दे रही है. धनतेरस पर न्यू मार्केट में खरीदारों की भी भीड़ जमकर उमड़ रही है.
आने वाले पांच दिनों तक हर तरफ रौनक ही दिखाई देगी. न्यू मार्केट में मिट्टी के दिए लैंप और साज सजावट के सामान के साथ साथ कपड़े और मिठाइयों की दुकानों पर भी लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी. इसके अलावा धनतेरस के मौके पर सोने चांदी के जेवरात और बर्तनों की दुकानों पर भी काफी बिक्री हुई है.
लगातार हुई लंबी बारिश और मंदी की खबरों के बीच माना जा रहा था कि दीपावली का यह पर्व भी फीका ही रहेगा, लेकिन धनतेरस से ही बाजारों में रौनक लौट आई है और खरीदार भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.