भोपाल। तीन नए कृषि कानून के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को भोपाल में उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जमकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई को लेकर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा लोकतंत्र के लिए ये सबसे शर्मनात दिन है.
लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन
ETV भारत से बातचीत के दौरान पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि निश्चित रूप से आज लोकतंत्र के लिए सबसे शर्मशार दिवस है. तमाम किसान साथी जो आंदोलन कर रहे हैं, उनके समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन का आयोजन किया था. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार डरी है, लोगों की आवाज को दबाने का काम किया गया, जिस प्रकार से लाठीचार्ज किया गया, आंसू गैसे के गोले छोड़े गए, किसानों के समर्थन में उठ रही आवाज को दबाया गया. ये लोकतंत्र के लिए सबसे शर्मनाक दिन है.
पढ़ें- कृषि कानून विरोध: कांग्रेस के उग्र प्रदर्शन पर पुलिस ने भांजी लाठियां, कई कार्यकर्ता घायल
बनाई जा रही आगे की रणनीति
कांग्रेस नेता सचिन यादव ने कहा कि अब कांग्रेस के वरिष्ठ इस आंदोलन के आगे ले जाने के लिए बढ़ाने के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे.
अंग्रेजों के जमाने का समय लौट आया
बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सचिन यादव ने कहा कि आज जिस तरह से सरकार की बर्बरता देखने को मिली है, उससे ऐसा लगा कि अंग्रेजों के जमाने में जैसे हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, आज वैसा ही समय फिर आ गया है. आज जो हुआ है वो हमारे लोकतंत्र और प्रजातंत्र के लिए बहुत ही शर्मसार है.
उग्र प्रदर्शन में कई कार्यकर्ता घायल
मुरैना में खाट पंचायत के बाद शनिवार को कांग्रेस राजभवन का घेराव करने के लिए निकली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से विरोध करते हुए रैली निकाली, लेकिन रोशनपुरा चौराहा से पहले ही प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकरतओं की रोकने की कोशिश की. इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. मौके से पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है.
पढ़ें- भोपाल में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां
दिग्विजय-जयवर्धन पुलिस हिरासत में
मौके पर पुलिस ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी समेत 22 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बता दें, राजभवन घेराव के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे थे. कांग्रेस नेता लगातार विधानसभा स्तर पर राजभवन घेराव की तैयारी कर रहे थे और उसका असर शनिवार के प्रदर्शन में देखने को भी मिला.