ETV Bharat / state

भोपाल में बोले दत्तात्रेय होसबोले, देश की संस्कृति प्रवाह में आदिवासियों का बड़ा योगदान, धर्मांतरण के षडयंत्र को विफल करेंगे-शिवराज - will thwart conspiracy of conversion shivraj

दत्तात्रेय होसबोल तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे हैं. इस दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आदिवासी कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण किया गया. उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस कौशल विकास केंद्र के चार मंजिला भवन में करीब 50 छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष प्रशिक्षण दिया जा सकेगा. (Dattatreya hosbole in Bhopal)

dattatreya hosbole in Bhopal
देश की संस्कृति प्रवाह में आदिवासियों का बड़ा योगदान दत्तात्रेय होसबोले
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:27 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में दत्तात्रेय होसबोले का तीन दिवसीय दौरे पर आगमन हुआ है. उनके साथ संघ सरकार्यवाह, संघ के अनुषांगिक संगठन, वनवासी कल्याण परिषद के कार्यक्रम में भी वह पहुंचे. यहां आदिवासियों के बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग,औद्योगिक ट्रेनिंग देने के लिए एमपी नगर में भवन का लोकार्पण किया गया. जिसमें संघ के पदाधिकारियों के साथ सीएम शिवराज भी मौजूद रहे.इस मौके पर संघ ने धर्मांतरण के साथ-साथ वनवासियों की अस्मिता को मिटाने के लिए किए जा रहे षड्यंत्र पर भी चिंता जाहिर की. (Big contribution tribals country cultural flow)

वनवासियों की अस्मिता को नष्ट करने की योजनाः देश की संस्कृति के प्रवाह में वनवासियों का बड़ा योगदान रहा. अलग-अलग आदिवासी-वनवासियों का योगदान अन्य से कही अधिक है. ये भारत का दुर्भाग्य है कि इनकाे इतिहास में स्थान नहीं दिया गया. शिक्षा क्षेत्र, तांत्रिक ज्ञान, कृषि समेत कई क्षेत्रों में इनका योगदान रहा है. पूरे देश में ऐसी प्रदर्शनी भी लगाई जानी चाहिए जो वनवासियों की उपलब्धियों को बताए. यह भी पब्लिक एजुकेशन के लिए जरूरी है. वनवासियों की अस्मिता को नष्ट करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. उनका कहना था कि वनवासी कल्याण परिषद इस दिशा में काम कर रहा है. और ऐसे षडयंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा. परिषद के उद्देश्यों के साथ हम सभी को जुड़ना चाहिए. वनवासी-आदिवासी ये भी हमारे भाई बंधु है. इनका अस्तित्व बचाने की जिमेदारी भी हमारी है. इनकी अस्मिता बचाने की आवश्यकता दिखाई देती है.आदिवासी-वनवासी-जनजाति को लेकर चेतना जागृति हुई है, हमें इसे आगे बढ़ाना. (Plans to destroy identity of forest dwellers) (Conspiracy is happening regarding conversion)

cm shivraj singh adiwasi dance: आदिवासी कलाकारों के साथ Tribal Dress में थिरके शिवराज सिंह

धर्मांतरण को लेकर हो रहा है षडयंत्रः सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आदिवासियों के साथ कुचक्र और षड्यंत्र जहां भी हो उनकी जानकारी हम तक पहुंचाएं. हम मिलकर इस षडयंत्र को विफल करेंगे. सरकार हो या समाज सबको काम करना होगा. विकास के लिए भी लड़ेंगे वहां जहां समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. सरकार और समाज को आगे आना होगा. (will thwart conspiracy of conversion shivraj)

भोपाल। राजधानी भोपाल में दत्तात्रेय होसबोले का तीन दिवसीय दौरे पर आगमन हुआ है. उनके साथ संघ सरकार्यवाह, संघ के अनुषांगिक संगठन, वनवासी कल्याण परिषद के कार्यक्रम में भी वह पहुंचे. यहां आदिवासियों के बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग,औद्योगिक ट्रेनिंग देने के लिए एमपी नगर में भवन का लोकार्पण किया गया. जिसमें संघ के पदाधिकारियों के साथ सीएम शिवराज भी मौजूद रहे.इस मौके पर संघ ने धर्मांतरण के साथ-साथ वनवासियों की अस्मिता को मिटाने के लिए किए जा रहे षड्यंत्र पर भी चिंता जाहिर की. (Big contribution tribals country cultural flow)

वनवासियों की अस्मिता को नष्ट करने की योजनाः देश की संस्कृति के प्रवाह में वनवासियों का बड़ा योगदान रहा. अलग-अलग आदिवासी-वनवासियों का योगदान अन्य से कही अधिक है. ये भारत का दुर्भाग्य है कि इनकाे इतिहास में स्थान नहीं दिया गया. शिक्षा क्षेत्र, तांत्रिक ज्ञान, कृषि समेत कई क्षेत्रों में इनका योगदान रहा है. पूरे देश में ऐसी प्रदर्शनी भी लगाई जानी चाहिए जो वनवासियों की उपलब्धियों को बताए. यह भी पब्लिक एजुकेशन के लिए जरूरी है. वनवासियों की अस्मिता को नष्ट करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. उनका कहना था कि वनवासी कल्याण परिषद इस दिशा में काम कर रहा है. और ऐसे षडयंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा. परिषद के उद्देश्यों के साथ हम सभी को जुड़ना चाहिए. वनवासी-आदिवासी ये भी हमारे भाई बंधु है. इनका अस्तित्व बचाने की जिमेदारी भी हमारी है. इनकी अस्मिता बचाने की आवश्यकता दिखाई देती है.आदिवासी-वनवासी-जनजाति को लेकर चेतना जागृति हुई है, हमें इसे आगे बढ़ाना. (Plans to destroy identity of forest dwellers) (Conspiracy is happening regarding conversion)

cm shivraj singh adiwasi dance: आदिवासी कलाकारों के साथ Tribal Dress में थिरके शिवराज सिंह

धर्मांतरण को लेकर हो रहा है षडयंत्रः सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आदिवासियों के साथ कुचक्र और षड्यंत्र जहां भी हो उनकी जानकारी हम तक पहुंचाएं. हम मिलकर इस षडयंत्र को विफल करेंगे. सरकार हो या समाज सबको काम करना होगा. विकास के लिए भी लड़ेंगे वहां जहां समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. सरकार और समाज को आगे आना होगा. (will thwart conspiracy of conversion shivraj)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.