भोपाल। चुनाव आयोग ने आज 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. माना जा रहा है कि आज चुनाव आयोग बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. संभावना जताई जा रही है कि बिहार चुनाव के साथ ही मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तरीखों की भी घोषणा हो सकती है. इससे पहले चुनाव आयोग ने यह संकेत दिए थे कि बिहार विधानसभा के साथ ही मध्यप्रदेश में उपचुनाव कराए जाएंगे.
बता दें कि बिहार विधानसभा सीटों के अलावा 15 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, ऐसे में संभावना है कि इलेक्शन कमीशन सभी सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है.
जिन 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने हैं, उनमें से 28 मध्यप्रदेश में हैं. मध्यप्रदेश की 28 सीटों में से अधिकांश तब खाली हुई थीं, जब कांग्रेस के ज्योतिरादित्य समर्थक बागी विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं 4 सितंबर को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बिहार में 29 नवंबर से पहले चुनाव संपन्न होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज ही चुनाव आयोग मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है.