ETV Bharat / state

दिवाली में हुए प्रदूषण से बढ़ा कोरोना का खतरा ! अचानक बढ़े सर्दी, खांसी के मरीज - ETV bharat News

दीपावली के बाद अब लोगों को सर्दी, खांसी की बीमारी से जूझना पड़ रहा है. किसी को लगातार खांसी हो रही है, तो किसी को सर्दी. ऐसे में कोरोना का सामना कर चुके लोगों को एक बार फिर डर सताने लगा है. लोगों के मन में शंका उत्पन्न हो रही है कि क्या यह कोरोना के लक्ष्ण तो नहीं है? प्रदूषण के कारण तो कोरोना नहीं हो रहा? यदि ऐसा है तो बचने के लिए क्या उपाय करें? इन सभी सवालों के जवाब लिए पढ़े पूरी खबर...

danger of corona increased due to pollution in Diwali
दिवाली में हुए प्रदूषण से बढ़ा कोरोना का खतरा
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 11:07 PM IST

भोपाल। दीपावली के बाद से ही लगातार सर्दी और खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं. गले में इंफेक्शन के भी ज्यादा मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. डॉक्टर का मानना है कि अचानक मरीजों का बढ़ने का कारण दिवाली में पटाखों से फैला प्रदूषण हो सकता है. डॉक्टर बताते है कि इससे सबसे ज्यादा खतरा उन मरीजों को है, जिनको एक बार करोना हो चुका है. दिवाली होने के कारण टेस्टिंग कम हुई, जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीज भी सामने नहीं आ रहे है. जबकि दीपावली के पहले संक्रमण का आंकड़ा ज्यादा था. इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का कहना है कि त्योहार के चलते हुई कम टेस्टिंग के कारण यह स्थिति बनी है. इसमें सुधार किया जाएगा.

दिवाली में हुए प्रदूषण से बढ़ा कोरोना का खतरा !

त्योहार में बरती लापरवाही का नतीजा

डॉक्टरों का कहना है कि दीपावली के दौरान उड़ने वाली धूल और पटाखों से निकलने वाली पोटाश से एलर्जी के चलते यह बीमारी लगातार बढ़ गई है. इसके अलावा धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड के कारण भी यह स्थिति बनी है. हमीदिया में कोविड प्रभारी रहे और सांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पराग शर्मा कहते है कि जिस तरह से लोगों ने त्योहार के दौरान लापरवाही बरती है. उसका ही कहीं ना कहीं यह नतीजा है. लोग अब मास्क लगाना भूल गए हैं.

लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी- डॉक्टर

पराग शर्मा बताते है कि, दिवाली में घरों में हो रही डस्टिंग और पटाखों से फैला पोटाश से यह स्थिति बनी है. इसमें लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है. लोगों को इसके लिए उपाय भी करने चाहिए. गर्म पानी से गरारे के साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.

देश के सभी एयरपोर्ट पर दिखेगी संस्कृति की झलक, जानिए क्या है सिंधिया का मास्टर प्लान

विकराल हो सकते है परिणाम

डॉ. पराग कहते हैं कि जिस तरह से कोविड की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचाई थी. उसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहना चाहिए. दिवाली के बाद बढ़े सर्दी-खासी के मरीजों से तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ा हुआ है. लोगों को इसको लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है. फिलहाल उन मरीजों को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, जिन्हें एक बार करोना हो चुका है और अभी सर्दी खांसी की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में उन्हें तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. अन्यथा परिणाम विकराल हो सकते हैं.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

कोरोना ने 10 हजार लोगों की ली जान

मध्य प्रदेश की बात की जाए तो अभी तक 7,92,907 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 7,82,283 लोग ठीक हो गए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 10,524 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3 दिवाली के बाद से मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है, जिसका कारण ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग नहीं होना है. ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मानते हैं कि त्योहार के चलते टेस्टिंग कम होने के कारण यह स्थिति बनी है. सरकार टेस्टिंग बढ़ाने की ओर ध्यान दे रही है.

ब्राह्मण-बनिया बयान को कांग्रेस ने बताया समाज का अपमान, मुरलीधर बोले- बात को तोड़ मरोड़कर ना फैलाएं भ्रम

पिछले 7 दिनों में कोरोना की स्थिति

दीपावली के पहले

तारीखसंक्रमित जिला
1 नवंबर8 संक्रमितबड़वानी, इंदौर, भोपाल
2 नवंबर10 संक्रमितभोपाल, धार, इंदौर, जबलपुर
3 नवंबर 6 संक्रमितभोपाल, राजगढ़, इंदौर
4 नवंबर10 संक्रमितइंदौर, भोपाल, छतरपुर, जबलपुर, सागर

कमला नेहरू अस्पताल में आग से अफरातफरी, कई डॉक्टर और नवजात बच्चे फंसे, 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंचीं मौके पर

दीपावली के के बाद

तारीखसंक्रमितजिला
5 नवंबर 6 संक्रमितइंदौर, भोपाल, बड़वानी
6 नवंबर7 संक्रमितइंदौर, भोपाल, नीमच
7 नवंबर6 संक्रमितइंदौर, भोपाल, सीहोर

भोपाल। दीपावली के बाद से ही लगातार सर्दी और खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं. गले में इंफेक्शन के भी ज्यादा मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. डॉक्टर का मानना है कि अचानक मरीजों का बढ़ने का कारण दिवाली में पटाखों से फैला प्रदूषण हो सकता है. डॉक्टर बताते है कि इससे सबसे ज्यादा खतरा उन मरीजों को है, जिनको एक बार करोना हो चुका है. दिवाली होने के कारण टेस्टिंग कम हुई, जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीज भी सामने नहीं आ रहे है. जबकि दीपावली के पहले संक्रमण का आंकड़ा ज्यादा था. इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का कहना है कि त्योहार के चलते हुई कम टेस्टिंग के कारण यह स्थिति बनी है. इसमें सुधार किया जाएगा.

दिवाली में हुए प्रदूषण से बढ़ा कोरोना का खतरा !

त्योहार में बरती लापरवाही का नतीजा

डॉक्टरों का कहना है कि दीपावली के दौरान उड़ने वाली धूल और पटाखों से निकलने वाली पोटाश से एलर्जी के चलते यह बीमारी लगातार बढ़ गई है. इसके अलावा धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड के कारण भी यह स्थिति बनी है. हमीदिया में कोविड प्रभारी रहे और सांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पराग शर्मा कहते है कि जिस तरह से लोगों ने त्योहार के दौरान लापरवाही बरती है. उसका ही कहीं ना कहीं यह नतीजा है. लोग अब मास्क लगाना भूल गए हैं.

लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी- डॉक्टर

पराग शर्मा बताते है कि, दिवाली में घरों में हो रही डस्टिंग और पटाखों से फैला पोटाश से यह स्थिति बनी है. इसमें लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है. लोगों को इसके लिए उपाय भी करने चाहिए. गर्म पानी से गरारे के साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.

देश के सभी एयरपोर्ट पर दिखेगी संस्कृति की झलक, जानिए क्या है सिंधिया का मास्टर प्लान

विकराल हो सकते है परिणाम

डॉ. पराग कहते हैं कि जिस तरह से कोविड की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचाई थी. उसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहना चाहिए. दिवाली के बाद बढ़े सर्दी-खासी के मरीजों से तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ा हुआ है. लोगों को इसको लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है. फिलहाल उन मरीजों को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, जिन्हें एक बार करोना हो चुका है और अभी सर्दी खांसी की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में उन्हें तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. अन्यथा परिणाम विकराल हो सकते हैं.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

कोरोना ने 10 हजार लोगों की ली जान

मध्य प्रदेश की बात की जाए तो अभी तक 7,92,907 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 7,82,283 लोग ठीक हो गए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 10,524 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3 दिवाली के बाद से मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है, जिसका कारण ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग नहीं होना है. ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मानते हैं कि त्योहार के चलते टेस्टिंग कम होने के कारण यह स्थिति बनी है. सरकार टेस्टिंग बढ़ाने की ओर ध्यान दे रही है.

ब्राह्मण-बनिया बयान को कांग्रेस ने बताया समाज का अपमान, मुरलीधर बोले- बात को तोड़ मरोड़कर ना फैलाएं भ्रम

पिछले 7 दिनों में कोरोना की स्थिति

दीपावली के पहले

तारीखसंक्रमित जिला
1 नवंबर8 संक्रमितबड़वानी, इंदौर, भोपाल
2 नवंबर10 संक्रमितभोपाल, धार, इंदौर, जबलपुर
3 नवंबर 6 संक्रमितभोपाल, राजगढ़, इंदौर
4 नवंबर10 संक्रमितइंदौर, भोपाल, छतरपुर, जबलपुर, सागर

कमला नेहरू अस्पताल में आग से अफरातफरी, कई डॉक्टर और नवजात बच्चे फंसे, 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंचीं मौके पर

दीपावली के के बाद

तारीखसंक्रमितजिला
5 नवंबर 6 संक्रमितइंदौर, भोपाल, बड़वानी
6 नवंबर7 संक्रमितइंदौर, भोपाल, नीमच
7 नवंबर6 संक्रमितइंदौर, भोपाल, सीहोर
Last Updated : Nov 8, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.