ETV Bharat / state

अयोध्या में गूंजेगा एमपी की डमरू का नाद, झांझ-मंजीरों,नगाड़ों की धुन पर झूम उठेंगे रामभक्त - अयोध्या में भोपाल की डमरू

Bhopal Damru group in Ayodhya: भोपाल के डमरू ग्रुप को अयोध्या से न्यौता मिल चुका है. 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्य यहां अपनी प्रस्तुति देंगे.

Bhopal Damru group in Ayodhya
अयोध्या में गूंजेगा एमपी की डमरू का नाद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 8:59 PM IST

भोपाल की डमरू टीम को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में मिला मौका

भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भोपाल के डमरू का नाद सुनाई देगा.डमरू बजाने वाले इस ग्रुप को अयोध्या से न्यौता मिलने के बाद सभी उत्साहित हैं. ग्रुप ने 108 लोगों का चयन कर लिया है. डमरू के साथ झांझ-मंजीरों,नगाड़ों की धुन पर अयोध्या में राम भक्त झूम उठेंगे. भक्तिमय माहौल को और ज्यादा भक्तिमय बनाने में टीम के सदस्यों को महारत हासिल है. इस ग्रुप का नाम श्री बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति है.

108 सदस्यों का चयन: भोपाल की यह डमरू टीम अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती है. झांझ-मंजीरों, डमरू, नगाड़ों से पूरे माहौल को भक्तिमय करने में माहिर है. डमरू कलाकारों में से एक को शृंगी बजाने में महारत हासिल है. यह शृंगी हिमालय के तराई से मंगाई गई है,जो कि मेढ़ा यानि भेड़ के सींग से बनाई जाती है. इसके अलावा वाद्य यंत्रों में 30 डमरू, 35 शंख, 1 पुनेरी ढोल, 35 झांझ-मंजीरे, 60 इंच का 1 नगाड़ा, 4 छोटे ढोल, 1 थाल घंटा, 4 डंडों में पिरोए हुए 2 हजार घुंघरू भी शामिल हैं.डमरू टीम के लीडर अर्जुन सोनी ने बताया कि टीम में 2600 से अधिक सदस्य हैं लेकिन अयोध्या के लिए 108 सदस्यों का चयन किया गया है जो उस दिन खास प्रस्तुति अयोध्या में देंगे.

15 दिन पहले मिला निमंत्रण: डमरू टीम को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय की ओर से 15 दिन पहले निमंत्रण आया था. आमंत्रण मिलते ही युवा इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए मौका मिल रहा है. अयोध्या में अपनी डमरू बजाने की कला को दिखाने के लिए उन्होंने जोर शोर से तैयारी करना भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

ग्रुप में हैं एमबीए, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स: देश मे होने वाले बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर अयोध्या में भोपाल की डमरू टीम की धुन पर रामभक्त झूम उठेंगे. 108 सदस्यों के इस दल में एमबीए, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. लगातार यह लोग अभ्यास कर रहे हैं जिससे अयोध्या में और अधिक अच्छे से प्रस्तुति दी जा सके. अयोध्या में प्रस्तुति देने के लिए यह लोग 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे.यह दल इसके पहले काशी विश्वनाथ,उज्जैन समेत कई जगह प्रस्तुति दे चुका है. भोपाल की ये डमरू टीम देश की इकलौती टीम है, जिसके लिए अयोध्या से न्यौता आया है.

भोपाल की डमरू टीम को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में मिला मौका

भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भोपाल के डमरू का नाद सुनाई देगा.डमरू बजाने वाले इस ग्रुप को अयोध्या से न्यौता मिलने के बाद सभी उत्साहित हैं. ग्रुप ने 108 लोगों का चयन कर लिया है. डमरू के साथ झांझ-मंजीरों,नगाड़ों की धुन पर अयोध्या में राम भक्त झूम उठेंगे. भक्तिमय माहौल को और ज्यादा भक्तिमय बनाने में टीम के सदस्यों को महारत हासिल है. इस ग्रुप का नाम श्री बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति है.

108 सदस्यों का चयन: भोपाल की यह डमरू टीम अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती है. झांझ-मंजीरों, डमरू, नगाड़ों से पूरे माहौल को भक्तिमय करने में माहिर है. डमरू कलाकारों में से एक को शृंगी बजाने में महारत हासिल है. यह शृंगी हिमालय के तराई से मंगाई गई है,जो कि मेढ़ा यानि भेड़ के सींग से बनाई जाती है. इसके अलावा वाद्य यंत्रों में 30 डमरू, 35 शंख, 1 पुनेरी ढोल, 35 झांझ-मंजीरे, 60 इंच का 1 नगाड़ा, 4 छोटे ढोल, 1 थाल घंटा, 4 डंडों में पिरोए हुए 2 हजार घुंघरू भी शामिल हैं.डमरू टीम के लीडर अर्जुन सोनी ने बताया कि टीम में 2600 से अधिक सदस्य हैं लेकिन अयोध्या के लिए 108 सदस्यों का चयन किया गया है जो उस दिन खास प्रस्तुति अयोध्या में देंगे.

15 दिन पहले मिला निमंत्रण: डमरू टीम को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय की ओर से 15 दिन पहले निमंत्रण आया था. आमंत्रण मिलते ही युवा इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए मौका मिल रहा है. अयोध्या में अपनी डमरू बजाने की कला को दिखाने के लिए उन्होंने जोर शोर से तैयारी करना भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

ग्रुप में हैं एमबीए, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स: देश मे होने वाले बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर अयोध्या में भोपाल की डमरू टीम की धुन पर रामभक्त झूम उठेंगे. 108 सदस्यों के इस दल में एमबीए, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. लगातार यह लोग अभ्यास कर रहे हैं जिससे अयोध्या में और अधिक अच्छे से प्रस्तुति दी जा सके. अयोध्या में प्रस्तुति देने के लिए यह लोग 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे.यह दल इसके पहले काशी विश्वनाथ,उज्जैन समेत कई जगह प्रस्तुति दे चुका है. भोपाल की ये डमरू टीम देश की इकलौती टीम है, जिसके लिए अयोध्या से न्यौता आया है.

Last Updated : Jan 4, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.