भोपाल। भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा मार्च महीने में लॉकडाउन लागू किया गया था. उसके बाद आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनलॉक की शुरुआत की गई. जिसके तहत कई तरह की विशेष छूट दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार संक्रमण बढ़ने के बाद 24 जुलाई से एक बार फिर 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था. लेकिन अब प्रत्येक रविवार को पूरे प्रदेश में सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा.
राज्य सरकार के निर्णय के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के द्वारा भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके तहत बताया गया है कि आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगाया जा रहा है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात में कर्फ्यू प्रभावशील रहेगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. इसके अलावा पूर्व में जारी किए गए आदेश यथावत रहेंगे .
प्रदेश सरकार के द्वारा दो दिन पहले ही यह निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में फिर हाल लॉकडाउन लागू न किया जाए. यदि किसी क्षेत्र में अत्यधिक स्थिति गंभीर बनती है तभी लॉकडाउन का निर्णय लिया जा सकता है. हालांकि संक्रमण को रोकने के लिए केवल रविवार को ही प्रदेश में पूर्ण रूप से लॉक डाउन जारी किया गया है. इसके अलावा पूर्व में रात 8 बजे से रात्रि कर्फ्यू लागू किया जा रहा था. जिसे संशोधित करते हुए रात 10 बजे से लागू किया गया है. इस निर्णय से व्यापारी वर्ग को लाभ होगा क्योंकि अब दुकान है 10 बजे तक खोली जा सकेंगी.