भोपाल। एक सप्ताह से मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. कड़ी धूप में लोग झुलस रहे हैं. गुरुवार को भोपाल सहित कई जिलों में बादलों ने दस्तक दी लेकिन बरसे नहीं. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार रात से मौसम में बदलाव आएगा. 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिलेगा. बिपरजॉय कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ गया है. मध्यप्रदेश के उत्तर पूर्व व उत्तरी भाग पर इसका प्रभाव पड़ेगा. प्रदेश के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बादल छा सकते हैं और बारिश भी होने की सम्भावना है.
ग्वालियर संभाग में चलेंगी तेज हवाएं : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन में ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाए चलने की संभावना है. हालांकि प्रदेश में अभी प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी. वहीं ज्यादातर हिस्सों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. प्रदेश में 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित छिंदवाड़ा व आसपास के जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती हैं.
इन जिलों में बारिश की संभावना : मौसम विभाग भोपाल के वैज्ञानिक असफाक हुसैन के अनुसार राजस्थान में तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में हल्की बारिश और कुछ जगहो पर तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, नीमच, रतलाम, मंदसौर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 19 जून को पश्चिमी मध्यप्रदेश के इलाके खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश होगी. ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुरकलां में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज हवा और वर्षा हो सकती है.