भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. धीरे-धीरे इसका प्रभाव कम होता जा रहा है, लेकिन अभी भी मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में इसका असर रहने की संभावना है. अभी अगले 2 दिनों तक इसके चलते ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से लगे सीमावर्ती जिला सागर, टीकमगढ़, निमाड़ी आदि जिलो में इसका असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. ऐसे में अभी प्रदेश में तापमान का पारा 40 डिग्री से नीचे ही बना रहेगा और अभी मौसम में प्री मानसून एक्टिविटी देखने को मिलेगी. (MP Mausam Update)
कई जिलों में दर्ज हुई बारिश: 25 जून के आसपास प्रदेश में मानसून के आने की संभावना जताई गई है. उसके बाद लगातार बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश के मौसम में इस समय बड़ी तेजी से परिवर्तन हो रहा है. जहां एक और सुबह के समय धूप के तेवर देखने को मिल रहे हैं. वहीं सुबह होते-होते तक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपना असर दिखाने लगता है. बताया जा रहा है इसका प्रभाव प्रदेश के मौसम में अगले 2 दिनों तक बना रहेगा. राजधानी सहित संभाग के आसपास के जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है. (MP Cyclone Biparjoy Effect)
यहां पढ़ें... |
30 जिलों में बारिश की संभावना: वहीं आज भोपाल संभाग, ग्वालियर चंबल संभाग, जबलपुर संभाग समेत प्रदेश के 30 जिलों बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी प्रदेश में 2 दिनों तक तूफान के प्रभाव से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ कई कई जिलों में भारी बारिश और कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के अंत तक प्रदेश में मानसून भी अपनी दस्तक दे सकता है. 25 जून से फिर प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय होने से मौसम में लगातार बारिश का दौर बना रहेगा. मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटो में प्रदेश में भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पन्ना में बारिश के आसार है. इसके अलावा अभी अगले दो दिनों तक नर्मदापुरम, बैतूल, देवास में तेज हवाओं के साथ बारिश संभावना बनी रहेगी.