ETV Bharat / state

Cyber Crime: OTP पूछकर खातों से पैसे निकालने वाले पांच आरोपी प. बंगाल- झारखंड से गिरफ्तार - झारखंड

साइबर पुलिस ने पश्चिम बंगाल और झारखंड से लोगों से ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस, आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 4:43 PM IST

भोपाल। सायबर पुलिस (cyber police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पश्चिम बंगाल और झारखंड से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो लोगों से, निकली बैंक कर्मचारी (fake bank employee) बनकर बात करते थे और उन्हें बातों में उलझाकर उनसे OTP की जानकारी पूछ लेते थे. जब शख्स उन्हें OTP बता देते थे तो आरोपी, फौरन उनका पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे.

पांच आरोपी प. बंगाल- झारखंड से गिरफ्तार

रिटायर भेल अधिकारी से की थी 10 लाख की ठगी

भोपाल सायबर पुलिस को एक रिटायर्ड भेल अधिकारी (Retired BHEL Officer) ने एक शिकायती आवेदन में बताया था कि उनके पास एक नए नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया था कि वो बैंक कर्मचारी बोल रहे हैं और उनका बैंक खाता बंद होने वाला है, उसे चालू करने के लिए उसे अपडेट कराना होगा और इसी क्रम में वो उनसे उनके डॉक्यूमेंट सहित ओटीपी के बारे में पूछने लगे. ओटीपी मिलते ही उनके खाते से 10 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए गए, जब उन्होंने दोबारा नकली बैंत कर्मचारियों को फोन लगाया तो आरोपियों का मोबाइल बंद हो गया. उसके बाद फरियादी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत, पुलिस से की. मामला संज्ञान में आने के बाद सायबर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Portugal के ठगों ने ग्वालियर की कंपनी से ठगे 68 लाख रुपए, फर्जी ई-मेल से ट्रांसफर किए थे पैसे

You Tube से सीखा ठगी करना

एएसपी अंकित जयसवाल ने बताया कि पांचों आरोपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले है. आरोपियों से मोबाइल सिम, बैंक खातों की पासबुक और उपकरण बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी ज्यादा पड़े लिखे नहीं हैं. लेकिन ठगी करने का तरीका उन्होंने यूट्यूब से सीखा है पांचों आरोपी ठगी करने में अलग- अलग भूमिका निभाते हैं. लोगों के ठगे हुए पैसों का ये लोग अपने ऐशो आराम में खर्च करते थे. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

भोपाल। सायबर पुलिस (cyber police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पश्चिम बंगाल और झारखंड से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो लोगों से, निकली बैंक कर्मचारी (fake bank employee) बनकर बात करते थे और उन्हें बातों में उलझाकर उनसे OTP की जानकारी पूछ लेते थे. जब शख्स उन्हें OTP बता देते थे तो आरोपी, फौरन उनका पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे.

पांच आरोपी प. बंगाल- झारखंड से गिरफ्तार

रिटायर भेल अधिकारी से की थी 10 लाख की ठगी

भोपाल सायबर पुलिस को एक रिटायर्ड भेल अधिकारी (Retired BHEL Officer) ने एक शिकायती आवेदन में बताया था कि उनके पास एक नए नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया था कि वो बैंक कर्मचारी बोल रहे हैं और उनका बैंक खाता बंद होने वाला है, उसे चालू करने के लिए उसे अपडेट कराना होगा और इसी क्रम में वो उनसे उनके डॉक्यूमेंट सहित ओटीपी के बारे में पूछने लगे. ओटीपी मिलते ही उनके खाते से 10 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए गए, जब उन्होंने दोबारा नकली बैंत कर्मचारियों को फोन लगाया तो आरोपियों का मोबाइल बंद हो गया. उसके बाद फरियादी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत, पुलिस से की. मामला संज्ञान में आने के बाद सायबर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Portugal के ठगों ने ग्वालियर की कंपनी से ठगे 68 लाख रुपए, फर्जी ई-मेल से ट्रांसफर किए थे पैसे

You Tube से सीखा ठगी करना

एएसपी अंकित जयसवाल ने बताया कि पांचों आरोपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले है. आरोपियों से मोबाइल सिम, बैंक खातों की पासबुक और उपकरण बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी ज्यादा पड़े लिखे नहीं हैं. लेकिन ठगी करने का तरीका उन्होंने यूट्यूब से सीखा है पांचों आरोपी ठगी करने में अलग- अलग भूमिका निभाते हैं. लोगों के ठगे हुए पैसों का ये लोग अपने ऐशो आराम में खर्च करते थे. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.