भोपाल। बैरसिया तहसील में पिछले ढाई घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से क्षेत्र के कई गांव में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. वहीं भारी बारिश ने किसानों के चेहरों पर मायूसी ला दी है.
पिछले ढाई घंटे से हो रही बारिश की वजह से ललरिया गांव जलमग्न हो गया है. 5 हजार की आबादी वाले गांव में चौक, चौराहे और मुख्य मार्ग में पानी भर गया है. हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. वहीं नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे स्थानीय राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है.
आलम यह है कि गांव में बनी पुलिस चौकी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. हालांकि पानी भरने से किसी भी तरह की जनहानि की आशंका नहीं जताई जा रही है.
किसान खलील खान ने बताया कि ललरिया में किसानों की फसल येलो मोजैक की वजह से खराब हो चुकी है. वहीं रही कसर बारिश ने पूरी कर दी है. लगभग 30 प्रतिशत फसल कटकर खिलायान में रखी गईं है, जिसे बारिश होने के चलते भीगने का खतरा है.