ETV Bharat / state

VIDEO: सैर पर निकला कलियासोत डैम का मगरमच्छ, तो हलक में अटकी जान - Kaliasot dam in bhopal

राजधानी भोपाल में कलियासोत डैम का मगरमच्छ निकलकर भदभदा पुल की सीढ़ियों पर आ गया, इस दौरान वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

crocodile-came-out-from-kaliasot-dam-in-bhopal
सैप पर निकला मगरमच्छ
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 10:17 AM IST

भोपाल। कलियासोत डैम पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब डैम से निकलकर एक मगरमच्छ पुराने भदभदा पुल की सीढ़ियों तक पहुंच गया. डैम घूमने गए लोगों ने जब मगरमच्छ को देखा, तो वहां भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना देने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगर को पकड़कर वन विहार लेकर चली गई.

सैर पर निकला मगर, जाना पड़ा वन विहार

मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद कमला नगर पुलिस ने पुल पर पहुंचकर भीड़ को अलग किया और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और टीम मगरमच्छ को वन विहार लेकर रवाना हुई.

आपको बता दें कि, बारिश के दौरान कलियासोत डैम का पानी भदभदा पुल की सीढ़ियों तक पहुंच जाता है और अब यहां पानी बढ़ने लगा है. बारिश के मौसम में अक्सर लोग यहां वक्त बिताने आते हैं, इस मौसम में यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है. बारिश के पानी से डैम के भर जाने के बाद लोग सैर करने यहां आते हैं.

पहले भी हो चुका है हादसा

कलियासोत डैम पर पहले भी हादसा हो चुका है, कुछ दिन पहले नहाने गए दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था, मगरमच्छ ने एक युवक का दायां पैर मुंह में भर लिया था. गनीमत रही कि, युवक के दोस्त ने उसी वक्त साहस दिखाते हुए बाहर से डंडा लेकर आया और उससे मगरमच्छ को मारना शुरू किया. आखिर में मगरमच्छ ने युवक का पैर छोड़ दिया था, जिससे युवक की जान बची.

भोपाल। कलियासोत डैम पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब डैम से निकलकर एक मगरमच्छ पुराने भदभदा पुल की सीढ़ियों तक पहुंच गया. डैम घूमने गए लोगों ने जब मगरमच्छ को देखा, तो वहां भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना देने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगर को पकड़कर वन विहार लेकर चली गई.

सैर पर निकला मगर, जाना पड़ा वन विहार

मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद कमला नगर पुलिस ने पुल पर पहुंचकर भीड़ को अलग किया और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और टीम मगरमच्छ को वन विहार लेकर रवाना हुई.

आपको बता दें कि, बारिश के दौरान कलियासोत डैम का पानी भदभदा पुल की सीढ़ियों तक पहुंच जाता है और अब यहां पानी बढ़ने लगा है. बारिश के मौसम में अक्सर लोग यहां वक्त बिताने आते हैं, इस मौसम में यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है. बारिश के पानी से डैम के भर जाने के बाद लोग सैर करने यहां आते हैं.

पहले भी हो चुका है हादसा

कलियासोत डैम पर पहले भी हादसा हो चुका है, कुछ दिन पहले नहाने गए दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था, मगरमच्छ ने एक युवक का दायां पैर मुंह में भर लिया था. गनीमत रही कि, युवक के दोस्त ने उसी वक्त साहस दिखाते हुए बाहर से डंडा लेकर आया और उससे मगरमच्छ को मारना शुरू किया. आखिर में मगरमच्छ ने युवक का पैर छोड़ दिया था, जिससे युवक की जान बची.

Last Updated : Jun 21, 2020, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.