भोपाल। कलियासोत डैम पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब डैम से निकलकर एक मगरमच्छ पुराने भदभदा पुल की सीढ़ियों तक पहुंच गया. डैम घूमने गए लोगों ने जब मगरमच्छ को देखा, तो वहां भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना देने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगर को पकड़कर वन विहार लेकर चली गई.
मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद कमला नगर पुलिस ने पुल पर पहुंचकर भीड़ को अलग किया और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और टीम मगरमच्छ को वन विहार लेकर रवाना हुई.
आपको बता दें कि, बारिश के दौरान कलियासोत डैम का पानी भदभदा पुल की सीढ़ियों तक पहुंच जाता है और अब यहां पानी बढ़ने लगा है. बारिश के मौसम में अक्सर लोग यहां वक्त बिताने आते हैं, इस मौसम में यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है. बारिश के पानी से डैम के भर जाने के बाद लोग सैर करने यहां आते हैं.
पहले भी हो चुका है हादसा
कलियासोत डैम पर पहले भी हादसा हो चुका है, कुछ दिन पहले नहाने गए दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था, मगरमच्छ ने एक युवक का दायां पैर मुंह में भर लिया था. गनीमत रही कि, युवक के दोस्त ने उसी वक्त साहस दिखाते हुए बाहर से डंडा लेकर आया और उससे मगरमच्छ को मारना शुरू किया. आखिर में मगरमच्छ ने युवक का पैर छोड़ दिया था, जिससे युवक की जान बची.