भोपाल। ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद अब ब्लॉक स्तर, ग्राम और वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया जाएगा. गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. ब्लॉक स्तर पर गठित होने वाले क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के अध्यक्ष एसडीएम, वार्ड के अध्यक्ष वार्ड प्रभारी अधिकारी और ग्राम क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष पंचायत की प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष होंगे.
भोपाल में CORONA CURFEW के चलते घर वापस जाने को मजबूर लोग
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में यह होंगे सदस्य
- ब्लॉक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के अध्यक्ष एसडीएम होंगे. इस ग्रुप में एसडीओपी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सांसद, विधायक द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि, कलेक्टर द्वारा नामांकित विकासखंड के जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठन के सदस्य होंगे.
- ग्राम क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन सभी पंचायत में किया जाएगा. ग्राम संकट प्रबंधन के समूह के अध्यक्ष ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष होंगे. ग्राम पंचायत के सचिव, जन अभियान परिषद, महिला स्व-सहायता समूह, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, ग्राम के कोटवार उक्त समूह के सदस्य होंगे.
- नगरीय क्षेत्र में वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के अध्यक्ष वार्ड प्रभारी अधिकारी होंगे. इसमें सांसद और विधायक के द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त या मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नामांकित जनप्रतिनिधि, वार्ड के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक, स्वयंसेवी संगठन, जन अभियान परिषद, राजनीतिक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता और महिला स्व-सहायता समूह सदस्य होंगे.
यह समूह कोरोना संक्रमण से पैदा होने वाली आपात स्थितियों के नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का क्रियान्वयन कराने का काम करेगी.