भोपाल। बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए राजधानी के नॉर्थ जोन के नवागत एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस कंट्रोल रूम में नॉर्थ जोन के सभी आला अधिकारियों की बैठक आयोजित की, जिसमें एडिशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल, सीएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं क्राइम रेट को लेकर बैठक आयोजित की गई, ताकि समीक्षा कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया जा सकें.
थानों में पेंडिंग मामलों की ली जानकारी
शहर में लगातार अपराधियों का जुलूस पुलिस निकाल रही है, जहां अपराधों पर नियंत्रण करने का दावा भी किया जा रहा है, लेकिन नवागत एसपी मुकेश कुमार ने सभी थाना अधिकारियों से थानों की स्थिति के बारे में जायजा लिया. इसके अलावा हर एक थाने में पेंडिंग मामलों के बारे में जानकारी भी ली.
एसपी ने सभी थाना अधिकारियों से बातचीत की और उनके संबंधित थानों के बदमाशों के बारे में भी पूछताछ की. वहीं राजधानी में लावारिस वाहनों के विषय में भी चर्चा की गई. इन दिनों 'बीडीपी' ऐप के माध्यम से पुलिस कार्य कर रही है, जिसके विषय में जानकारी ली गई.