ETV Bharat / state

ब्लैक में गैस सिलेंडर बेचने वाले गिरोह का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - भोपाल न्यूज

भोपाल में अवैध गैस बेचने का गिरोह सक्रिय है, जब इस मामले में क्राइम ब्रांच को खबर मिली तो उन्होने कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Accused of selling gas cylinder in black arrested
ब्लैक में गैस सिलेंडर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 12:10 AM IST

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने करोंद के पास से ब्लैक में सिलेंडर बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो विदिशा की एक गैस एजेंसी से सिलेंडर भोपाल लाकर अवैध तरीके से बेचता था, क्राइम ब्रांच को इस मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने निखिल ठाकुर को 38 गैस सिलेंडर के साथ धर दबोचा.

ब्लैक में गैस सिलेंडर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजधानी भोपाल के पिपलानी में कुछ लोग गैस बेचते थे, जो छोटे सिलेंडर में गैस रिसीव कर सिलेंडर भेजते थे. इस मामले में पुलिस ने अभी एक शख्स को गिरफ्तार किया है, अन्य लोगों को भी क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है. जो इन लोगों से सिलेंडर खरीदते थे, साथ ही विदिशा की जिस गैस एजेंसी से सिलेंडर लाए थे. उसके खिलाफ भी क्राइम ब्रांच कार्रवाई कर रही है.

कई इलाकों में गैस सिलेंडर ब्लैक में बेचने वाले और गैस निकालकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला गैंग सक्रिय है, पुलिस कुछ गैंग का पर्दाफाश किया तो कुछ अभी भी इसी तरह की वारदातें लोगों के साथ कर रहे हैं. क्राइम पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी इनसे संबंधित लोगों की तफ्तीश करेंगे और जो भी संदिग्ध दिखेगा, उससे गंभीरता से पूछताछ की जाएगी.

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने करोंद के पास से ब्लैक में सिलेंडर बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो विदिशा की एक गैस एजेंसी से सिलेंडर भोपाल लाकर अवैध तरीके से बेचता था, क्राइम ब्रांच को इस मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने निखिल ठाकुर को 38 गैस सिलेंडर के साथ धर दबोचा.

ब्लैक में गैस सिलेंडर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजधानी भोपाल के पिपलानी में कुछ लोग गैस बेचते थे, जो छोटे सिलेंडर में गैस रिसीव कर सिलेंडर भेजते थे. इस मामले में पुलिस ने अभी एक शख्स को गिरफ्तार किया है, अन्य लोगों को भी क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है. जो इन लोगों से सिलेंडर खरीदते थे, साथ ही विदिशा की जिस गैस एजेंसी से सिलेंडर लाए थे. उसके खिलाफ भी क्राइम ब्रांच कार्रवाई कर रही है.

कई इलाकों में गैस सिलेंडर ब्लैक में बेचने वाले और गैस निकालकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला गैंग सक्रिय है, पुलिस कुछ गैंग का पर्दाफाश किया तो कुछ अभी भी इसी तरह की वारदातें लोगों के साथ कर रहे हैं. क्राइम पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी इनसे संबंधित लोगों की तफ्तीश करेंगे और जो भी संदिग्ध दिखेगा, उससे गंभीरता से पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.