ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच का छापाः ब्रांड के नाम पर नकली सीमेंट की बिक्री, खुली पोल

भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने वाली गैंग का खुलासा हुआ है. आरोपी असली अलट्राटेक की बोरी में नकली सीमेंट भरकर ग्राहकों को चूना लगा रहे थे.

Crime Branch Raid
क्राइम ब्रांच का छापा
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:27 AM IST

भोपाल। अल्ट्राटेक कंपनी के नाम पर कुछ लोगों द्वारा नकली सीमेंट बनाकर बेचा जा रहा था. इसकी पैकिंग असली पैंकिंग की तरह होती थी. कई बार शिकायत मिलने पर कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने इमलिया थाना अंतर्गत सूखी सेवनिया छापा मारा.सूखी सेवनिया क्षेत्र में पप्पू धाकड़ व ममता धाकड़ एक सीमेन्ट की दुकान चलाते हैं. यहां जांच में खुलासा हुआ है कि नकली सीमेंट बनाने का काम किया जाता था.

Crime Branch Raid
क्राइम ब्रांच का छापा

मौके पर शुभम जैन पिता प्रमोद कुमार उम्र 24 साल निवासी भीम नगर भानपुर भोपाल एवं मेनेजर अनिल जैन पिता जयकुमार जैन उम्र 52 साल निवासी गीता नगर भानपुर मौजूद थे. पूछताछ पर सीमेन्ट की गुणवत्ता व उसके बिलो के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.

दुकान आयुष ट्रेडर्स के नाम से संचालित है. जिसमें असली अल्ट्राटेक सीमेन्ट की 43 बोरिया रखीं हुईं थीं. असली बोरियां का सेम्पल ग्राहकों को दिखाकर उसके स्थान पर गोडाउन से नकली सीमेन्ट ग्राहकों को दिया जाता था. इस प्रकार दुकान व पीछे स्थित गोदाम में कुल 143 अल्ट्राटेक कंपनी की नकली सीमेन्ट भरी हुईं बोरी, 10 ड्यूरागार्ड सीमेन्ट की भरी बोरी, 43 अल्ट्राटेक सीमेन्ट की असली भरी बोरी, 210 नग अल्ट्राटेक सीमेन्ट की नकली खाली नई बोरियां, 03 चौगे, 05 बोरिया में ड्यूरागार्ड सीमेन्ट का छना हुआ कचरा मौके पर मिला है.

अल्ट्राटेक सीमेन्ट की एक भरी बोरी की बाजार में कीमत 340 रूपये है. आयुष ट्रेडर्स का मालिक पप्पू धाकड़ व ममता धाकड़ मौके पर उपस्थित नहीं मिले हैं. दोनों फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है .पूर्व में भी थाना क्राइम ब्रांच द्वारा पप्पू धाकड़ के विरूद्ध दिनांक 10 दिसंबर को प्रकरण पंजीबद्ध करके कार्रवाई की गई है. मंगलवार को पप्पू धाकड़-ममता धाकड़ शुभम जैन, अनिल जैन, के विरूद्ध धारा 63, 65 कॉपी राइट एक्ट व धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी फरार चल रहे हैं.

भोपाल। अल्ट्राटेक कंपनी के नाम पर कुछ लोगों द्वारा नकली सीमेंट बनाकर बेचा जा रहा था. इसकी पैकिंग असली पैंकिंग की तरह होती थी. कई बार शिकायत मिलने पर कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने इमलिया थाना अंतर्गत सूखी सेवनिया छापा मारा.सूखी सेवनिया क्षेत्र में पप्पू धाकड़ व ममता धाकड़ एक सीमेन्ट की दुकान चलाते हैं. यहां जांच में खुलासा हुआ है कि नकली सीमेंट बनाने का काम किया जाता था.

Crime Branch Raid
क्राइम ब्रांच का छापा

मौके पर शुभम जैन पिता प्रमोद कुमार उम्र 24 साल निवासी भीम नगर भानपुर भोपाल एवं मेनेजर अनिल जैन पिता जयकुमार जैन उम्र 52 साल निवासी गीता नगर भानपुर मौजूद थे. पूछताछ पर सीमेन्ट की गुणवत्ता व उसके बिलो के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.

दुकान आयुष ट्रेडर्स के नाम से संचालित है. जिसमें असली अल्ट्राटेक सीमेन्ट की 43 बोरिया रखीं हुईं थीं. असली बोरियां का सेम्पल ग्राहकों को दिखाकर उसके स्थान पर गोडाउन से नकली सीमेन्ट ग्राहकों को दिया जाता था. इस प्रकार दुकान व पीछे स्थित गोदाम में कुल 143 अल्ट्राटेक कंपनी की नकली सीमेन्ट भरी हुईं बोरी, 10 ड्यूरागार्ड सीमेन्ट की भरी बोरी, 43 अल्ट्राटेक सीमेन्ट की असली भरी बोरी, 210 नग अल्ट्राटेक सीमेन्ट की नकली खाली नई बोरियां, 03 चौगे, 05 बोरिया में ड्यूरागार्ड सीमेन्ट का छना हुआ कचरा मौके पर मिला है.

अल्ट्राटेक सीमेन्ट की एक भरी बोरी की बाजार में कीमत 340 रूपये है. आयुष ट्रेडर्स का मालिक पप्पू धाकड़ व ममता धाकड़ मौके पर उपस्थित नहीं मिले हैं. दोनों फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है .पूर्व में भी थाना क्राइम ब्रांच द्वारा पप्पू धाकड़ के विरूद्ध दिनांक 10 दिसंबर को प्रकरण पंजीबद्ध करके कार्रवाई की गई है. मंगलवार को पप्पू धाकड़-ममता धाकड़ शुभम जैन, अनिल जैन, के विरूद्ध धारा 63, 65 कॉपी राइट एक्ट व धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी फरार चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.