ETV Bharat / state

चॉकलेट बनाने वाली कंपनी पर क्राइम ब्रांच-खाद्य विभाग का छापा, सैंपल जब्त - मनु स्पेशल स्वीट कंपनी पर छापा

भोपाल के मनु स्पेशल स्वीट नामक चॉकलेट और मिठाई बनाने वाली कंपनी पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. जहां से चॉकलेट और मिठाइयों के 4 सैंपल जब्त किए गए है.

Manu Special Sweet Company raided
मनु स्पेशल स्वीट कंपनी पर छापा
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 11:48 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिलावटखोरी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शहर के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मनु स्पेशल स्वीट नामक चॉकलेट और मिठाई बनाने वाली कंपनी पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की. खाद्य विभाग ने मौके से सभी खाद्य सामग्री के 4 सैंपल जब्त किए है.

Manu Special Sweet Company raided
मनु स्पेशल स्वीट कंपनी पर छापा

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की कार्रवाई
भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी की, गोविंदपुरा औद्योगिक स्थित मनु स्पेशल स्वीट कंपनी के द्वारा खाद्य व्यंजनों में उपयोग में आने वाले कलर और अन्य सामग्री द्वारा मिलावटखोरी कर अवमानक कलर और सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. सूचना मिलते ही खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर मनु स्पेशल स्वीट नामक कंपनी पर शुक्रवार देर शाम छापामारी की.
महीने में होती है 5 से 6 लाख की कमाई
मनु स्पेशल स्वीट में प्रतिदिन 100 से 150 किलोग्राम टॉफी और मिठाईयों की पैकिंग की जाती है. जिसकी कीमत 20 हजार रूपये के करीब होती है. माह में करीब 4500 किलोग्राम टॉफी और मिठाईयों की पैकिंग की होती है. जिससे महीने में टर्नओवर करीब 5 से 6 लाख रुपये होता है. खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी रोकने के लिये क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है. इस दौरान कई अमानक रासायन भी जब्त किया गया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिलावटखोरी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शहर के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मनु स्पेशल स्वीट नामक चॉकलेट और मिठाई बनाने वाली कंपनी पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की. खाद्य विभाग ने मौके से सभी खाद्य सामग्री के 4 सैंपल जब्त किए है.

Manu Special Sweet Company raided
मनु स्पेशल स्वीट कंपनी पर छापा

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की कार्रवाई
भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी की, गोविंदपुरा औद्योगिक स्थित मनु स्पेशल स्वीट कंपनी के द्वारा खाद्य व्यंजनों में उपयोग में आने वाले कलर और अन्य सामग्री द्वारा मिलावटखोरी कर अवमानक कलर और सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. सूचना मिलते ही खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर मनु स्पेशल स्वीट नामक कंपनी पर शुक्रवार देर शाम छापामारी की.
महीने में होती है 5 से 6 लाख की कमाई
मनु स्पेशल स्वीट में प्रतिदिन 100 से 150 किलोग्राम टॉफी और मिठाईयों की पैकिंग की जाती है. जिसकी कीमत 20 हजार रूपये के करीब होती है. माह में करीब 4500 किलोग्राम टॉफी और मिठाईयों की पैकिंग की होती है. जिससे महीने में टर्नओवर करीब 5 से 6 लाख रुपये होता है. खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी रोकने के लिये क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है. इस दौरान कई अमानक रासायन भी जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.