भोपाल। राजधानी की प्रशासनिक अकादमी में 300 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. यहां ऐसे मरीजों को रखा जाएगा जो बिना लक्षण के भी पॉजिटिव पाए जाते हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम लगातार इन मरीजों की निगरानी करती रहेगी. यदि किसी मरीज की स्थिति थोड़ी भी बिगड़ती है, तो उन्हें तुरंत कोविड अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा. यहां मरीज का ऑक्सीजन लेवल भी लगातार चेक किया जाएगा और आवश्यकता होने पर उनको तुरंत विशेष उपचार भी मिलेगा.
साइकाइट्रिस डॉक्टर भी आएंगे
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सेंटर में मनोचिकित्सक भी आएंगे. जो यहां भर्ती मरीजों को कोविड से छुटकारा पाने का उपाय बताएंगे. साथ ही रोजाना यहां डॉक्टरों की टीम भी यहां मरीजों का हालचाल जानेगी.
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. साथ ही लोगों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है.