भोपाल। नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले में आरोपी प्यारे मियां को कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इससे पहले पुलिस को 5 दिन की रिमांड दी गई थी. जबकि पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी. जिसके बाद बुधवार को फिर एसआईटी की टीम ने प्यारे मियां को न्यायालय में पेश किया था. आरोपी को शाहपुरा पुलिस की रिमांड में भेजा है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार एसआईटी मामले में और पूछताछ कर नए खुलासा कर सकती है. वही रिमांड के लिए कोहेफिजा पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंची थी. कोहेफिजा पुलिस ने भी रिमांड की मांग की है क्योंकि इस थाने में भी प्यारे मियां के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज है.
वहीं वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ एक्ट के उल्लंघन के चलते आरोपी प्यारे मियां की रिमांड मांगी थी. मियां के कोर्ट में पेश होने से पहले ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने कोर्ट में सांभर के सींग पेश किए थे. वन विभाग का दावा है कि ये सींग प्यारे मियां के अंसल अपार्टमेंट के फ्लैट से जब्त किए गए थे.
बताया जा रहा है कि ये सांभर के सींग करीब एक से डेढ़ साल पुराने हैं. इस मामले में प्यारे मियां और उसका बेटा शाहनवाज खान आरोपी हैं. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने प्यारे मियां से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी थी. लेकिन फिलहाल प्यारे मियां को शाहपुरा पुलिस को सौंपा गया है.
वहीं आरोपी के वकील ने प्यारे मियां की रिमांड पर असंतोष जताया है. उन्होंने कोर्ट में पुलिस रिमांड न दिए जाने के लिए कई दलील दीं थीं. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी को एक बार फिर पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.