भोपाल। 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' देशव्यापी अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने राजधानी भोपाल से की. इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम चला रहा है. जो अब राजधानी सहित प्रदेशभर मे किया जाने लगा है. इसी कार्यक्रम में हेल्थ मिनिस्टर प्रभुराम चोधरी शामिल हुए. जिन्होंने 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त करने की बात कही.
- मरीजों के लिए 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' अभियान
हेल्थ मिनिस्टर प्रभुराम चौधरी का कहना है कि मध्यप्रदेश में भी टीबी के मरीजों को ढूंढकर चिन्हित किया जा रहा है. मरीजों का इलाज कर प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का काम शुरू किया गया है. इसके लिए विशेष प्रोग्राम चलाया जा रहे है. जिसमें टीबी के मरीजों को चिन्हित कर इलाज किया जाता है. जिनके पोषण आहार की व्यवस्था भी स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है.
मोदी सरकार का संकल्प 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन
- 1 लाख 37 हजार मरीजों का किया ईलाज
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश भर में 1 लाख 37 हजार टीबी के मरीजों को चिन्हित किया गया है. 2019-20 मे 1 लाख 87 हजार मरीजों को आईडेंटिफाई किया था. जिन्हें टीबी से मुक्त किया गया है. 2004 से लगातार टीबी मुक्त का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसको 2025 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.