भोपाल। लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत के साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा दी जा रही रियायत के बाद कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. लोग अब पहले की तुलना में ज्यादा संक्रमित होते दिखाई दे रहे हैं. अनलॉक वन में बाजारों को फिर से खोलने की छूट दी गई है और मात्र 4 दिनों में ही भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में तेजी से मरीज सामने आए हैं. अब तक इंदौर में 4 दिन में 147 मरीज पॉजिटिव मिले हैं तो वहीं 4 दिनों में भोपाल में भी 163 मरीज सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा प्रदेश के लिए भी चिंताजनक है यदि पिछले महीने पर नजर डालें तो मई माह में शुरुआती 4 दिनों में इंदौर में 125 और भोपाल में मात्र 55 मरीज ही सामने आए थे. लेकिन जून माह के शुरुआती 4 दिनों के आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है.
भोपाल में अचानक संक्रमण बढ़ने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं वहीं शहर की जनता इन रियायतों का फायदा उठाकर सड़कों पर उतर आई है. हर तरफ केवल लोगों की भीड़ ही नजर आती है आम दिनों की तरह ही लोग अपने कामों में लगे हुए हैं. राजधानी में लगातार लापरवाही बरती जा रही है. ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही सूचीबद्ध तरीके से दुकानें खोली जा रही हैं. प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है पिछले 5 दिनों के अंदर भोपाल कलेक्टर चार बार दुकान खोलने के आदेश को संशोधित कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद नियमों का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है. जिस तरह की स्थिति वर्तमान समय में भोपाल में दिखाई दे रही है अगर यह निरंतर बनी रही तो इंदौर से ज्यादा मरीज भोपाल में मिल सकते हैं क्योंकि भोपाल के कई ऐसे क्षेत्र हैं जो अब हॉटस्पॉट बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. राजधानी का जहांगीराबाद क्षेत्र, ऐशबाग, मंगलवारा, बाणगंगा, कोटरा सुल्तानाबाद, काजी कैंप, ईदगाह हिल्स और टीटी नगर हॉटस्पॉट बन चुके हैं.
प्रदेश सरकार का दावा है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या भले ही ज्यादा आ रही हो लेकिन ठीक होने वालों की संख्या इससे भी अधिक है. प्रदेश सरकार का दावा है कि कोरोना से पीड़ित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 64 पर पहुंच गया है. गुरुवार को राजधानी में नेगेटिव सैंपल की संख्या 1222 दर्ज की गई है तो वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 रही है. गुरुवार को कुल 1294 सैंपल टेस्ट किए गए हैं अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 से 82 तक पहुंच गई है. लेकिन मृत्यु का आंकड़ा पिछले 4 दिनों से थमा हुआ है और अभी भी यह आंकड़ा केवल 61 पर ही रुका हुआ है. वहीं गुरुवार को कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 46 दर्ज की गई है. गुरुवार तक राजधानी में कुल 1157 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.