भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सारंग का कहना है कि अब गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी, ताकि जच्चा-बच्चा को तीसरी लहर से बचाया जा सके. सरकार इसके लिए पूरी तैयारी कर रही है. जैसे-जैसे वैक्सीनेशन की संख्या अधिक होती जा रही है, सरकार बाजारों में ढील देना शुरू कर रही है.
वहीं दूसरी ओर मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया, उन्हें गर्भवती महिलाओं को कैसे टीका लगाया जाए, इसकी जानकारी दी गई. उधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि सरकार का अब अगला कदम गर्भवती महिलाओं की ओर है. गुरूवार से गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना के टीके लगाए जाने हैं. ऐसे में सरकार की मंशा है कि सुरक्षित और अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाए, ताकि बच्चे के साथ माता भी सुरक्षित रहे.
..तो क्या शिवराज सरकार ने छिपाए थे कोरोना से मौत के आंकड़े ! मंत्री विश्वास सारंग ने अब क्या बताया
विश्वास सारंग ने कहा कि सख्ती में रियायतों के साथ सावधानी भी जरूरी है क्योंकि आज से सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिया गया है, जबकि रेस्टोरेंट 100 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. वहीं उन्होंने भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को कानून के दायरे में लाना चाहिए, जनसंख्या बढ़ेगी तो आने वाली पीढ़ियों को मुश्किलें होगी. कांग्रेस हर मुद्दे को जाति-धर्म की आड़ लेकर काम करती है.
वहीं कांग्रेस के ट्वीट पर सारंग ने कहा कि कांग्रेस को अपराध के खिलाफ बात करनी थी तो 15 महीने क्यों सो रही थी. सबसे ज्यादा अपराध कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में बढ़े थे, जबकि दिग्विजय सिंह की भोपाल में बढ़ती सक्रियता पर सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कहां-कहां पाए जाते है, सभी को मालूम है, उन्होंने बहुत कुछ पाया है.